Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में बंद रहेंगी तीनों सब्‍जी मंडियां, सप्ताह में एक दिन किया जाएगा सैनिटाइज

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2020 05:31 PM (IST)

    पानीपत प्रशासन ने कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सप्‍ताह में एक दिन सब्‍जी मंडियों को सैनिटाइज कराने का फैसला लिया है। शनिवार को तीन सब्‍जी मंडी बंद रहेंगी।

    पानीपत में बंद रहेंगी तीनों सब्‍जी मंडियां, सप्ताह में एक दिन किया जाएगा सैनिटाइज

    पानीपत, जेएनएन। सरकार एक तरफ दुकानों, बाजारों सहित उद्योगों को खोलने में ढील दे रही है। उधर मार्केट कमेटी ने नया फरमान जारी कर दिया है कि अब हर शनिवार को शहर में लगने वाली तीनों सब्जी मंडियां बंद रहेंगी। सब्जी मंडी बंद रहने से सब्जी खरीदने वालों की पहले दिन मंडियों में भीड़ लगना तय है। किसानों को भी एक दिन बाद अधिक सब्जी लानी होगी अब तक महीने में एक बार ही सब्जी मंडी बंद रहती थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 लाख का कारोबार रोजाना

    सब्जी मंडियों में रोजाना 30 लाख का कारोबार होता है। सप्ताह में चार दिन बंद रहने से 1.20 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। किसानों को रविवार को दोगुनी सब्जी लानी पड़ेगी। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है। रविवार को मंडी इसीलिए बंद नहीं की जा रही क्योंकि इस दिन छुट्टी पर रहने वाले नौकरी पेशा लोग मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचते हैं। 

    आढ़तियों की बैठक में लिया फैसला 

    मार्केट कमेटी सचिव एनके मान ने कहा कि आढ़तियों के साथ मीङ्क्षटग करने के बाद यह फैसला लिया गया है। अब तक महीने में एक ही दिन सब्जी मंडी बंद रहती है। हर सप्ताह सब्जी मंडी को बंद करके उसकी सफाई हो सकेगी साथ ही मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा। मंडी आढ़ती प्रेम आहुजा ने बताया कि एक दिन मंडी बंद रहने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। एक दिन बाद किसान माल ले आएंगे। 

    हरी सब्जियों के भाव टूटे 

    दिल्ली सब्जियां न जाने से हरी सब्जी (लोकल) तोरी, घीया, टमाटार, पालक, करेला, गोभी, मूली के दाम टूट गए हैं। थोक में घीया 2-3 रुपये किलो तक बिक रही है। पांच छह रुपये तोरी, 8-10 रुपये किलो करेला बिक रहा है। दिल्ली बार्डर पर आवाजाही पर रोक के कारण सब्जियां नहीं जा पा रही है। राजस्थान बार्डर खुला होने के कारण अन्य राज्यों से सब्जियां आ रही है। मांग की अपेक्षा आपूर्ति अधिक होने से भाव टूटे हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner