दो मंदिरों से दरबार साहिब उठा ले गई निहंगों की टोली, विरोध करने पर तलवारें लहराईं; पुलिस ने संभाला मोर्चा
पानीपत में निहंगों के एक समूह ने दो मंदिरों से दरबार साहिब को जबरन ले जाने की कोशिश की। इस दौरान हाथापाई भी हुई। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने एक-एक सप्ताह के भीतर आपसी सहमति से निर्णय लेने के लिए पांच-पांच सदस्यों की एक कमेटी गठित की है ताकि धार्मिक तनाव न बढ़े।
जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर के बीच सेठी चौक स्थित श्री संत द्वारा हरि मंदिर में रविवार दोपहर एक बजे 40-50 की संख्या निहंग और महिलाएं पहुंची। मंदिर में रखे दरबार साहिब को ससम्मान सिर पर रखाकर बोले सो निहाल, सत श्री अकाल... कहते हुए साथ ले गए।
इसके आधे घंटे बाद ही डेढ़ बजे निहंगों की टोली मॉडल टाउन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे और यहां मंदिर के अंदर रखे दरबार साहिब को साथ लेकर जाने लगे। मंदिर के सेवादार ज्ञान सागर बंधवा ने निहंगों को रोकने की कोशिश की तो तलवार और कृपाण लहराते हुए हाथापाई भी की। दोनों घटनाओं का मामला अलग अलग थाने में पहुंचा। सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और बातचीत के लिए थाने बुलाया।
जानें क्या है पूरा मामला?
श्री संत द्वारा हरि मंदिर के प्रधान दर्शन रामदेव ने बताया कि रविवार को बाजार बंद था और दोपहर करीब एक बजे 40-50 की संख्या में निहंग मंदिर में घुस गए। पहले तो लगा कि संगत पूजा अर्चना के लिए आई है, लेकिन जब वह मंदिर में रखे दरबार साहिब को सिर पर उठकर जाने लगे तो रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बोले सो निहाल, सत श्री अकाल... कहते हुए तलवार और कृपाण दिखाते हुए चले गए।
इसी तरह आधे घंटे बाद डेढ़ बजे माडल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में निहंगों की टोली पहुंची। यहां मंदिर में रखे दरबार साहिब को साथ लेकर जाने लगे। मंदिर के सेवादार ज्ञान सागर बधवा व अन्य ने रोकने की कोशिश की तो धक्का देते हुए तलवार कृपाण दिखाते हुए दरबार साहिब साथ लेकर चले गए।
सूचना मिलने पर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। थाने पहुंचे मंदिर प्रबंधन और निहंगों के बीच चली करीब डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद सहमति के लिए कमेटी बनाई गई है।
पांच पांच सदस्यों की कमेटी लेगी निर्णय
मॉडल टाउन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से दरबार साहिब को लेकर जाने का मामला पुराने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में पहुंचा। थानाध्यक्ष देवेंद्र ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की, किसी तरह की धार्मिक उन्माद की स्थिति न हो, इसके लिए दोनों तरफ से पांच पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर आपसी सहमति बनाकर अगले रविवार तक पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।