Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों से जुड़ी है खबर, कैंप लगाना है तो दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 09:42 AM (IST)

    अब अगर नेत्र जांच कैंप आप लगाने जा रहे हैं तो जरा ये खबर पढ़ लें। बिना अनुमति आंखों का चेकअप कैंप नहीं लगाया जा सकता। चिकित्‍सकों को रजिस्‍ट्रेशन करान ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेत्र जांच कैंप लगाने के लिए पंजीकरण अनिवार्य।

    पानीपत, जेएनएन। सामाजिक संस्थाओं-प्राइवेट अस्पतालों को नेत्र जांच कैंप लगाने, सर्जरी करने के लिए नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस की वेबसाइट और दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। प्रोग्राम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. शशि गर्ग ने बताया कि इसी संबंध में प्राइवेट नेत्र चिकित्सकों को रिमाइंडर भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. गर्ग ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सक को अपने क्लीनिक-अस्पताल का विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नेत्र शिविर लगाने से पहले सामाजिक संस्थाओं को दर्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही शिविर लगाया जा सकता है। चिकित्सक को भी सर्जरी से पहले अनुमति लेनी होगी, सर्जरी के बाद उसकी डिटेल अपलोड करनी होगी। इसके लिए आनलाइन फार्म उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने कहा कि शून्य से छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की आंखों में मोतिया बिंद या भेंगापन है तो उसे सिविल अस्पताल पहुंचाएं। छह से 18 साल के किशोर-नवयुवक सरकारी विद्यालयों में पढ़ता है तो राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पैनल वाले अस्पतालों में इलाज-सर्जरी फ्री होती है।

    नेत्र लगवाने और दान करने के लिए करें संपर्क

    सिविल अस्पताल में नेत्रदान सेंटर खुला हुआ है। लाकडाउन से पहले मरणोपरांत दो लोगों की आंखें कलेक्ट कर रोहतक पीजीआइ पहुंचाई गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते किसी मृत व्यक्ति की आंखें कलेक्ट नहीं की जा रही है। अब उसी व्यक्ति की आंखें ली जाएगी, जिसकी मृत्यु से ठीक पहले कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हो। दिसंबर 2019 से अब तक 600 से अधिक लोग नेत्रदान के लिए शपथ पत्र भर चुके हैं। नेत्रदान करने या आंखें लगवाने के लिए सुबह 10 से अपराह्न दो बजे तक मोबाइल नंबर 9991451814 पर काल कर मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा 108 नंबर डायल कर भी जानकारी ले सकते हैं।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    -नेत्रदान किसी भी आयु वर्ग के महिला पुरुष कर सकते हैं।

    -मृत्यु के चार-पांच घंटे के अंतराल में ही आंखें ली जा सकती है।

    -नेत्रदान पूर्व संकल्प के बिना भी किया जा सकता है।

    -एक व्यक्ति का नेत्रदान दो लोगों की आंखों में रोशनी भरता है।