Panipat Crime: नवविवाहित कपल ने खाया जहर, शादी हुए दो महीने से भी कम समय; जांच में चौंकाने वाली बात आई सामने
Panipat News गांव बबैल में एक नवविवाहित जोड़े ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदखुशी कर ली है। मंगलवार सुबह जब स्वजन उसे जगाने गए तो दोनों बेड पर मृत पड़े मिले। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। दोनों की 21 नवंबर 2023 को शादी हुई थी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। गांव बबैल में एक नवविवाहित जोड़े ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार सुबह स्वजन जगाने गए तो दोनों बेड पर मृत मिले। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
दोनों की 21 नवंबर 2023 को हुई थी शादी
पुलिस दोनों की मौत के कारण जानने में जुट गई है। गांव बबैल के सरपंच विक्की ने बताया कि बबैल निवासी गुरमीत की राम नगर निवासी एक युवती से 21 नवंबर 2023 को शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी से रह रहे थे।
दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का नहीं चला पता
दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। सोमवार रात भी दोनों खाना खाकर सोए थे। सुबह नहीं उठे तो स्वजन उठाने पहुंचे, लेकिन दोनों मृत मिले। फिलहाल दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
एफएसएल टीम ने किया जांच
वारदात की सूचना पाकर सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी बिलासा राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया। एफएसएल की टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।