Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में नवनिर्वाचित प्रधानों को ताजपोशी का इंतजार, अभी जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 10:37 AM (IST)

    हरियाणा में नव निर्वाचित प्रधानों को ताजपोशी का इंतजार है। अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। कार्यकाल खत्म होने के एक साल बाद शहर की सरकार का हुआ है चुनाव। जींद में दो नगर परिषद और दो नगरपालिकाओं में प्रधान चुने गए।

    Hero Image
    हरियाणा के नवनिर्वाचित प्रधानों को नोटिफिकेशन का इंतजार।

    जींद, जागरण संवाददाता। निकाय चुनाव के लिए 22 जून को मतगणना हो चुकी है। इस बार प्रधान पद का सीधा चुनाव हुआ है। नवनिर्वाचित प्रधान सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कार्यभार संभालेंगे। जींद में दो नगर परिषद और दो नगरपालिकाओं में प्रधान चुने गए हैं। इनमें जींद व नरवाना नगर परिषद, सफीदों नगरपालिका में महिला प्रधान के तौर पर शहर की सरकार चलाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद से भाजपा की डा. अनुराधा सैनी प्रधान निर्वाचित हुई हैं। वे भाजपा जिला महामंत्री डा. राज सैनी की पुत्रवधु हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी सविता कुंडू को 12725 वोट से हराकर जीत हासिल की थी। वहीं उचाना, नरवाना और सफीदों में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे। जिनमें से सफीदों नगरपालिका की नवनिर्वाचित प्रधान अनिता और नरवाना नगर परिषद की नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश कुमारी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।

    पिछले साल जून में तत्कालीन प्रधानों का कार्यभार पूरा होने के बाद चारों जगह एसडीएम प्रशासक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जींद नगर परिषद की बात करें, तो पहले तो एक साल प्रधान पूनम सैनी के पति भाजपा नेता जवाहर सैनी और तत्कालीन ईओ डा. सुरेश चौहान के बीच विवाद के चलते करीब एक साल तक विकास कार्य ठप रहे। उसके बाद एक साल तक नगर परिषद पर प्रशासक नियुक्त रहा। जिसके कारण इन दो सालों में जींद शहर में नगर परिषद उम्मीद के मुताबिक विकास कार्य नहीं करा पाई। जबकि उससे पहले के चार साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से तत्कालीन नगर परिषद प्रधान पूनम सैनी के पति जवाहर सैनी की नजदीकी होने के चलते जींद शहर को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले। जिनमें शापिंग काम्प्लेक्स, नगर परिषद का नया भवन जैसी बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

    वहीं अटल पार्क का निर्माण भी पूनम सैनी के ही कार्यकाल में नगर परिषद ने शुरू कराया। अमृत योजना के तहत शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन दबाने और सेक्टरों की सड़कों का निर्माण भी पूनम सैनी के समय ही शुरू हुआ। उसके बाद नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए बजट तो मिले, लेकिन कोई बड़ा प्रोजेक्ट नगर परिषद शुरू नहीं करा पाई।

    नवनिर्वाचित प्रधान डा. अनुराधा सैनी के ससुर डा. राज सैनी की संगठन में अच्छी पकड़ है। जिससे उम्मीद की जा सकती है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शहर में विकास कार्यों में तेजी आएगी और बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो सकता है। इनमें पूरे शहर में सीसीटीवी लगाने, मिनी बाईपास का भिवानी रोड तक विस्तार जैसे काम शामिल हैं।