Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के शिव नगर व किशनपुरा की 28 गलियों में बिछेगी सीवर की नई लाइनें, 90 लाख का टेंडर खुला

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 03:06 PM (IST)

    पानीपत के शिव नगर और किशनपुरा की गलियों में सीवर लाइन बिछाई जाएंगी। 60 लाख से पेयजल लाइन बिछाने का काम हुआ शुरू। इससे लोगों को मिलेगी बड़ी राहत। सीवर ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानीपत के शिव नगर व किशनपुरा में सीवर लाइन बिछेगी।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के वार्ड 15 के शिव नगर व किशनपुरा की 28 गलियों में जल्द ही सीवर नई लाइन बिछले जा रही है। साढ़े चार किलोमीटर लंबी लाइन के लिए 90 लाख रुपये का टेंडर खुल चुका है। अब उम्मीद है कि इसी सप्ताह जल्द ही वर्कआर्डर जारी कर काम शुरू करवाया जाएगा। इस निर्माण कार्य को पूरा होने में तीन माह का समय लगेगा। इसके साथ ही इसके साथ ही वार्ड में 60 लाख रुपये से पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की यह कालोनी बड़ी कालोनियों में आती है। यहां कई सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसमें भावना वाली गली, दुर्गा मंदिर वाली गली, किशनपुरा बाजार की आदि गलियां शामिल है। वार्ड 15 के किशनपुरा व शिवनगर में छह किलोमीटर की पेयजल सप्लाई लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर ने 60 लाख की राशि को मंजूर करवाया है। जिसका अभी काम चल रहा है।

    वार्ड 15 में सबसे ज्यादा आबादी वाला

    वार्ड 15 में सबसे 14 हजार वोट है और यहां सबसे ज्यादा आबादी बाहरी लोगों की है। यहां सबसे ज्यादा पेयजल की किल्लत बनी रहती है। कई जगह तो ऐसी है। जहां आजतक पानी पहुंचा ही नहीं। अब लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। इसमें जो पेयजल सप्लाई लाइन कंडम हालात में है। उसे बदला जाएगा और इसके साथ ही लीकेज की समस्या को भी दूर जाएगा।

    बारिश के समय आता है सीवर का गंदा पानी

    कुछ हिस्सों में बारिश के समय पेयजल सप्लाई लाइन में सीवर का गंदा पानी आता है। पानी इतना गंदा होता है कि इसे पीना तो दूर कपड़े धोने के लायक भी नहीं होता। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। उम्मीद है कि अगले माह तक पेयजल सप्लाई लाइन बिछाने का काम शुरू जाएगा।

    सीवर के ढक्कनों को भी बदला जाएगा

    शिवनगर व किशनपुरा में सीवर नई सीवर लाइन बिछाने के साथ-साथ जहां सीवर के ढक्कन कंडम हालात में है। उन्हें बदला जाएगा। कहीं भी सीवर की अन्य समस्या है तो उसे भी दुरस्त किया जाएगा।

    इसी सप्ताह किया जाएगा वर्कआर्डर जारी

    नगर निगम मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में कहा कि सीवर लाइन बिछाने के लिए 90 लाख रुपये का टेंडर खुल चुका है। अब इसी सप्ताह उम्मीद है कि वर्कआर्डर जारी करवाया जाएगा। जिसके बाद सीवर संबंधित समस्या का समाधान होगा। पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है।