Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब अस्‍पतालों में डाक्‍टर के इंतजार में नहीं काटने पड़ेंगे चक्‍कर, हरियाणा में चिकित्‍सकों की नई भर्ती

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 07:56 AM (IST)

    21 चिकित्सक अकेले शाहाबाद 100 बेड अस्पताल को मिले। 16 एलएनजेपी अस्पताल को मिले चिकित्सक। 12 ने ज्वाइन किया। 04 स्पेशलिस्ट मिले। अगर सभी चिकित्सकों ने ज्वाइन किया तो जिले में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक हो जाएगी दूर।

    Hero Image
    हरियाणा के अस्‍पतालों को नए डाक्‍टर मिले।

    कुरुक्षेत्र, [विनीश गौड़]। चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती में जिले को 47 नए चिकित्सक मिले हैं। इसमें अच्छी बात यह है कि इनमें से 30 चिकित्सकों ने ज्वाइन भी कर लिया है, जबकि कुछ चिकित्सक अभी ज्वाइन करने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा चिकित्सक शाहाबाद के 100 बेड अस्पताल को मिले हैं। अकेले यहां के लिए 21 चिकित्सकों को भर्ती किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बाकी बचे चिकित्सक भी ज्वाइनिंग कर लेते हैं तो यह बड़ी राहत की खबर होगी। मगर यह राहत कितने दिनों तक रहती है यह भी देखना होगा, क्योंकि ज्वाइन करने वाले चिकित्सकों में से ज्यादातर रेवाड़ी या दूर के जिलों के हैं। ऐसे में आज से दो या तीन महीने बाद जैसे ही ट्रांसफर खुलेंगी। यह अपने नजदीकी जिलों में ट्रांसफर ले लेंगे।

    दूसरी तरफ स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी आना अभी बाकी है। ऐसे में इनमें से स्नातकोत्तर करने के इच्छुक चिकित्सक वहां पर दाखिला होते हुए ही उधर भी जा सकते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो नए चिकित्सकों को रोकने के लिए किसी तरह का बांड भी जरूरी है। मगर एक बात तो तय है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सक ज्वाइन कर रहे हैं और अगर यह स्थिति यूहीं बनी रहे तो इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

    संस्थान चिकित्सक

    एलएनजेपी अस्पताल 16

    शाहाबाद सीएचसी 21

    पिहोवा सीएचसी 03

    बाबैन पीएचसी 02

    मथाना सीएचसी 01

    धुराला पीएचसी 01

    जिले में चार मिले स्पेशलिस्ट

    जिले में स्पेशलिस्ट की सबसे ज्यादा मांग थी। इस बात का ख्याल रखते हुए 47 में से चार स्पेशलिस्टों की सौगात दी गई है। इनमें एलएनजेपी अस्पताल को एमडी एनेस्थीसिया डा. नीतिश कुमार को तैनात किया गया है। डीएनबी फेमिली मेडिसिन डा. शारदा मनोचा को शाहाबाद सीएचसी, एमडी कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. ज्योति सिंह को शाहाबाद और एमडी माइक्रोबायोलाजिस्ट डा. पारुल को सीएचसी लाडवा में तैनाती दी गई हैं।

    इससे पहले एलएनजेपी अस्पताल का आपरेशन थियेटर महज एक ही एनेस्थीसिया चिकित्सक के भरोसे चल रहा है और उन्होंने भी 31 अगस्त तक वीआरएस लेने का नोटिस स्वास्थ्य विभाग को दिया हुआ है। जबकि अस्पताल में फिलहाल एक और चिकित्सक डा. साराह अग्रवाल हैं, जो एनेस्थीसिया चिकित्सक हैं मगर उनके पास प्रिंसिपल मेडिकल आफिसर का प्रभार है। उनके ऊपर पूरे अस्पताल को संभालने का प्रभार है। ऐसे में वह आपरेशन थियेटर में ज्यादा समय नहीं दे पातीं। जबकि वीआरएस लेने वाले डा. संदीप कोठारी के वीआरएस लेने के बाद अस्पताल का आपरेशन थियेटर बंद होने की कगार पर पहुंच जाता।

    एलएनजेपी अस्पताल में नए एनेस्थीसिया चिकित्सक पहुंच चुके हैं। हालांकि मेडिकल के चलते शुक्रवार को उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी, मगर उनके आने से अस्पताल के आपरेशन थियेटर में मरीजों को राहत मिलेगी।

    चिकित्सक कर रहे ज्वाइनिंग : डा. साराह

    एलएनजेपी अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल आफिसर डा. साराह अग्रवाल ने कहा कि नए चिकित्सक ज्वाइनिंग के लिए आ रहे हैं। अब तक नौ से दस चिकित्सक ज्वाइन हो चुके हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।