Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra in Diamond League: महाबली नीरज चोपड़ा, अपना ही रिकार्ड तोड़ने में माहिर, अब तक तोड़ चुके इतने रिकार्ड

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 10:30 AM (IST)

    Neeraj Chopra हरियाणा के पानीपत के छोटे से गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा रिकार्ड तोड़ने में माहिर हैं। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में नेशनल रिकार्ड तोड़ा। नीरज चोपड़ा ने 15 दिन में दूसरी बार नेशनल रिकार्ड तोड़ा है।

    Hero Image
    नीरज ने फिर से नेशनल रिकार्ड तोड़ा।

    पानीपत, जेएनएन। रिकार्ड तोड़ने में माहिर नीरज चोपड़ा ने एक और नेशनल रिकार्ड तोड़ दिया। 15 दिन में दूसरी बार नीरज चोपड़ा ने ये कारनामा कर दिखाया। स्‍टाकहोम में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल रिकार्ड बनाया। जबकि 15 दिन पहले ही पावे नुरमी खेलों में नीरज ने 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर रिकार्ड बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार में तोड़ते रिकार्ड

    नीरज पहली बार में ही बड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने में माहिर हैं। 2016 में अंडर-20 विश्व प्रतियोगिता में 86.48 मीटर भाला फेंककर विश्व रिकार्ड बनाने के साथ-साथ हरियाणा के जींद के सच्चा खेड़ा गांव के राजेंद्र नैन का 2015 में बनाया गया 82.23 का राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा दिया था।

    कामनवेल्‍थ में तोड़ा रिकार्ड

    इसके बाद पहली बार 2018 में कामनवेल्थ गेम्स में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता था। 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेल में 88.06 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीता। यह उनका नया रिकार्ड रहा। 2021 में फेडरेशन कप में 88.07 मीटर तक भाला फेंका नया नेशनल रिकार्ड बनाया। इंटर यूनिवर्सिटी का 81 मीटर का रिकार्ड भी नीरज के नाम है।

    2015 में तोड़ा रिकार्ड

    2015 में उन्होंने नेशनल गेम्स में 82.23 भाला फेंक कर इंडिया रिकार्ड बनाया था। इस मुकाबले में नीरज पांचवें स्थान पर रहे। इसके बाद नीरज इंडिया कैंप में आए। 2016 में सैफ गेम्स में नीरज ने उनके रिकार्ड की बराबरी कर ली और 2016 में अंडर-20 विश्व भाले फेंक प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़कर नए स्टार के तौर पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गए।

    ओलिंपिक में तोड़ा रिकार्ड

    नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर नेशनल रिकार्ड बनाया था। इस थ्रो के दम पर ही उन्होंने टोक्यो में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल हासिल किया था।

    फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में तोड़ा रिकार्ड

    फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.30 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने 89.30 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।उन्‍होंने अपना ही रिकार्ड तोड़ा था।