नीरज चोपड़ा की चचेरी बहन नैंसी ने राज्य स्तरीय भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता
टोक्यो ओलिपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खंडरा गांव वासी नीरज चोपड़ा के नक्शे कदम पर उनकी छोटी बहन नैंसी चोपड़ा भी चल रही है। नैंसी ने सातवीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-16 आयु वर्ग में 28.08 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।

जागरण संवाददाता, पानीपत : टोक्यो ओलिपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खंडरा गांव वासी नीरज चोपड़ा के नक्शे कदम पर उनकी छोटी बहन नैंसी चोपड़ा भी चल रही है। नैंसी ने सातवीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-16 आयु वर्ग में 28.08 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। अब नैंसी दो से चार सितंबर को करनाल में होने वाली नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौशल दिखाएगी।
एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने नैंसी को बधाई दी और कहा कि उनका भाला फेंक प्रतियोगिता में उज्ज्वल भविष्य है। नैंसी के कोच हरेंद्र गाहल्याण उर्फ मोंटू ने बताया कि नीरज चोपड़ा से प्रेरित होकर नैंसी ने दो साल पहले भाला फेंक का अभ्यास शुरू किया था। सात अगस्त को करनाल में हुई पहली नीरज चोपड़ा ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नैंसी ने कांस्य पदक जीता।
इससे पहले वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। डीएवी थर्मल स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा नैंसी ने बताया कि वह हर रोज तीन घंटे भाला फेंक का अभ्यास करती है। उसका लक्ष्य बड़े भाई नीरज की तरह ओलिपिक में स्वर्ण पदक जीतने का है। नैंसी की सफलता पर उनके पिता सुरेंद्र चोपड़ा भी खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।