Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में 24 साल से फरार हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 01:20 PM (IST)

    पानीपत पुलिस के ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत, 24 साल से फरार हत्या के आरोपित ओमप्रकाश ने सरेंडर किया। उसने 2001 में रंजिश के चलते जयराम की गला दबाकर हत्या की थी और शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की और न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उसे पीओ घोषित किया था।

    Hero Image

    पानीपत में 24 साल से फरार हत्या के आरोपित ने सरेंडरी किया है।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पानीपत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 24 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपित ओमप्रकाश निवासी कारूंदी बलिया यूपी ने न्यायालय में सरेंडर कर गया। पुलिस लंबे समय से आरोपित की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल के बताया कि आरोपित ने पूछताछ में सन 2001 में हुए हत्याकांड की पूरी कहानी कबूल की। आरोपित ने रंजिश के चलते जयराम निवासी भीकमपुरा देवरिया यूपी की परने से गला दबाकर हत्या की थी और शव को सेक्टर-25 स्थित नाले में फेंक दिया था।

    घटना के बाद आरोपित लगातार शहर बदलकर पुलिस से बचता रहा। पुलिस ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की और शनिवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला 9 जनवरी 2002 को सामने आया था, जब एक सड़ी-गली लाश नाले में मिली थी, जिसकी पहचान जयराम के रूप में हुई।

    हत्या में ओमप्रकाश का नाम सामने आने के बाद जुलाई 2002 में उसे कोर्ट ने पीओ घोषित कर दिया था। पानीपत पुलिस की यह कार्रवाई ऑपरेशन ट्रेक डाउन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।