हरियाणा रोडवेज का हाल, धुंध शुरू और इधर आधे से ज्यादा बसों में एंटी फॉग लाइटें नहीं हादसों का अंदेशा
पिछले सप्ताह नरवाना से कैथल रोड पर ढाकल गांव के पास अधिक धुंध होने के चलते कैथल डिपो की बस कीहो गई थी एक कैंटर से टक्कर। गनीमत रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई। लेकिन छह यात्रियों को चोटें आई थी। रोडवेज प्रशासन अब भी नहीं गंभीर।

पानीपत/जींद, जेएनएन। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही धुंध दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में रोडवेज की बसों में धुंध को चीरने वाली एंटी फॉग लाइटें अभी तक नहीं लगाई गई हैं। इससे हादसों का अंदेशा बढ़ जाता है। लगभग हर डिपो की 50 फीसद बसों में एंटी फॉग लाइटें नहीं हैं। इससे धुंध के कारण बसें भी समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं तो वहीं सफर भी जोखिम भरा रहता है।
सर्दी का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ ऊपर चला जाता है। रविवार को भी धुंध में हादसे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। ऐसे में रोडवेज बसों में भी धुंध से निपटने की खातिर एंटी फॉग लाइटें होना जरूरी है। दिसंबर महीना आधा बीत चुका है और पिछले एक सप्ताह से धुंध भी लगातार बढ़ती जा रही है। धुंध में कम दिखाई देने के करण बसें कम स्पीड से चलानी पड़ती हैं, इस कारण बसें समय पर नहीं पहुंच पा रही।
पिछले सप्ताह ढाकल गांव के पास कैंटर से भिड़ गई थी बस
पिछले सप्ताह नरवाना से कैथल रोड पर ढाकल गांव के पास अधिक धुंध होने के चलते कैथल डिपो की बस की टक्कर एक कैंटर से हो गई थी। गनीमत रही कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई लेकिन छह यात्रियों को चोटें आई थी। हादसों के बावजूद डिपो प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। नई बसों में पहले से ही एंटी फॉग लाइटें हैं लेकिन पुरानी बसों पर एंटी फॉग लाइटें नहीं हैं, जो हर साल धुंध के सीजन में लगानी पड़ती हैं।
एक-दो दिन में लग जाएंगी सभी बसों में एंटी फॉग लाइटें
जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बसों को एंटी फॉग लाइट लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक या दो दिन में डिपो की सभी बसों में एंटी फाॅग लाइटें लगा दी जाएंगी। विभाग का प्रयास है कि यात्रियों को असुविधा नहीं हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।