मछली चोरी के शक में पीट-पीटकर की थी पानीपत के मोहित की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
पानीपत के रेरकलां गांव में मछली चोरी के शक में मोहित नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। रेरकलां गांव के खेतों में बंधक बनाकर मोहित (21) की पीट-पीटकर हत्या करने के चार आरोपितों को थाना सदर पुलिस ने शनिवार शाम को रिफाइनरी लोहा पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान हरी नगर हाल कच्चा कैंप दीवान नगर निवासी सुरेश, बत्तरा कॉलोनी निवासी सौरभ उर्फ धोला, शक्तिनगर निवासी जतिन उर्फ चीता व ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ काला के रूप में हुई है।
पूछताछ में चारों आरोपितों ने फरार अपने अन्य कई साथी आरोपितों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। इन्होंने बताया कि मछली चोरी करने के शक में युवक की पीटकर हत्या की गई है। इनसे रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि थाना सदर में पसीना कला गांव निवासी अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन रवीना व बुआ राजरानी गांव रेरकला में शादीशुदा है। 8 सितंबर को उसका बेटा मोहित (21) गांव निवासी आशीष को अपने साथ लेकर बहन व बुआ से मिलने के लिए रेरकला गांव गया था।
10 सितंबर को बेटे मोहित ने उसको बताया कि उसे दस्त लग गए थे। वह रात करीब 9 बजे बुआ व बहन को दस्त की बात बताकर आशीष के साथ बाहर घूमने गया था। तभी एक कार व कई बाइकों पर 20/25 युवक आए। उनके हाथों में बर्फ तोड़ने वाले सूए व लाठी, डंडे थे। युवकों ने उन दोनों को रोककर जातिसूचक शब्द कहे और घूमने का कारण पूछा।
हरि नगर निवासी ठेकेदार सुरेश, सुमित व विक्की, बत्तरा कॉलोनी निवासी रिंकू व सौरभ, ईदगाह कॉलोनी निवासी राहुल, शक्ति नगर निवासी जतिन और राजबीर व उसका बेटा उन दोनों को गाली-गलौज करते हुए अपनी कार में डालकर खेतों में एक तालाब के पास ले गए।
वहां दोनों के कपड़े निकाल दिए और रस्सी से बांध दिया। उन पर लाठी-डंडों, सुएं व अन्य हथियारों से हमला किया। आरोपितों ने दोनों को बेरहमी से पीटा। बेटे मोहित ने 11 सितंबर को खानपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, आशीष का पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना सदर पुलिस में अजय की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
ये था मामला
पूछताछ में आरोपित सुरेश ने पुलिस को बताया उसने मछली पालन के लिए रेरकलां गांव में तालाब को ठेके पर लिया हुआ है। तालाब से मछली चोरी हो जाती थी।
आठ सितंबर की देर रात वह, उसका बेटा विक्रम, भांजा सुमित, रिंकू, सौरभ व राहुल, जतिन व बेटे के भांजे सुमित के अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ अपनी कार व अन्य कई बाइकों पर सवार होकर तालाब की निगरानी के लिए रेरकलां गांव गए थे।
वहां गांव की ओर से दो युवक खेतों की ओर जाते दिखे। मछली चोरी के शक में वह दोनों युवकों को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर तालाब के पास खेतों में ले गए, जहां उनको पीटा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।