ओडीएफ प्लस का दावा भी झूठा, शौचालयों पर रस्सी और ताला

शहर की स्वच्छता रैंकिग गिरकर 185 हो गई। हालांकि सर्वे में ओपन डिफिकेशन फ्री (ओडीएफ) प्लस का दावा बरकरार रहा। यानी माना गया कि शहर खुले में शौच से मुक्त है। वैसे हकीकत से यह कोसों दूर है। सार्वजनिक शौचालय बंद रहते हैं।