Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराये पर लिया टाटा मैजिक, रास्ते में मारपीट कर लूटा Panipat News

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2020 11:24 AM (IST)

    किराये पर टाटा मैजिक ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। चालक से मारपीट कर गाड़ी लूट ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    किराये पर लिया टाटा मैजिक, रास्ते में मारपीट कर लूटा Panipat News

    पानीपत, जेएनएन। हथवाला से समालखा तक 150 रुपये में किराये पर लिये टाटा मैजिक को दो बदमाश साथियों के संग लूटकर फरार हो गए। घटना सोमवार शाम पौने चार बजे की है। चालक संजय ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। थाना प्रभारी व सीआइए  की टीमें मौके पर पहुंची। लुटेरे गांव में अड्डे पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे की वारदात

    हथवाला के संजय ने बताया कि वह गांव से समालखा के बीच टाटा मैजिक चलाता है। गाड़ी को सोमवार दोपहर बाद अड्डे पर राक्सेड़ा की ओर से दो युवक आए और गाड़ी में बैठ गए। समालखा चलने के बारे में पूछने लगे। दूसरे टैंपो वालों ने चलने के लिए कहा तो उन्होंने टाटा मैजिक में ही जाने की बात कही। 150 सौ रुपये किराया तय होने पर दोनों युवकों को लेकर समालखा के लिए  चल पड़ा। गढ़ी केवल वाले रास्ते से कुछ दूरी पर युवकों ने गाड़ी को रुकवा ली। उसने जैसे ही गाड़ी रोकी तो साथ में खड़ी एक ईको से तीन युवक उतर आए और मैजिक की चाबी निकाल उसे उतारने लगे। उसने विरोध किया तो मारपीट की।मारपीट करने वाले युवक उसके टाटा मैजिक को स्टार्ट कर रेत की खान के बगल वाले रास्ते से जौरासी की ओर फरार हो गए। संजय ने समालखा की ओर से आए ग्रामीण को अवगत करा छोटे भाई को सूचना दी। वो मौके पर पहुंचे और वारदात की खबर कंट्रोल रूम के जरिये पुलिस को दी। 

     

    मोबाइल नंबर भी पूछा 

    संजय ने बताया कि दोनों युवक उनकी तरह ही बोली बोल रहे थे। गाड़ी में चलते समय उन्होंने अकसर यहां आने का जिक्र कर उसका मोबाइल नंबर भी मांगा। उसने मोबाइल बंद और घर पर ही होने की बात कही। जांच अधिकारी एसआइ रमेश कुमार ने बताया कि चालक संजय के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तलाश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner