Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल के एक डेरे में पुजारी को बंधक बनाकर लूट, खाकी वर्दी में थे बदमाश

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 09:49 AM (IST)

    करनाल में डेरे में बदमाशों ने पुजारी को बंधक बनाकर लूट की। गुरुजी दरवाजा खोलना कहकर अंदर घुस गए। आठ हजार की नकदी व घी के टीन ले गए बदमाश। जाते समय बदमाश पुजारी को कमरे में बंद कर हुए फरार।

    Hero Image
    करनाल में बदमाशों ने लूट की वारदात की।

    करनाल, जागरण संवाददाता। करनाल में लूट की वारदात हुई। गांव तखाना में आधी रात हथियार लेकर बदमाश डेरे के अंदर घुस गए। यहां पर डेरे के पुजारी को बंधक बना लिया। इसके बाद लूटपाट की। जाते वक्‍त बदमाशों ने पुजारी को एक कमरे में बंद कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव तखाना में स्थित डेरा बाबा रामचंद्र गिरी के पुजारी रामचंद्र गिरी ने बताया कि वह रात को हर रोज की तरह अपने कमरे में सो गया था। करीब एक बजे अचानक ही किसी ने बाहर से आवाज लगाई कि गुरू जी दरवाजा खोलना। उन्होंने तुंरत ही दरवाजा खोला तो अचानक ही चार नकाबपोश युवक उनके कमरे में घुस गए। दो सिविल कपड़े पहने हुए थे तो दो खाकी वर्दी में थे। एक ने हाथ में पिस्तौल ली हुई थी। आते ही वे कमरे में बनी अलमारी को खंगालने लगे तो एक ने उनका मुंह दबा लिया।

    इसके बाद आरोपित अलमारी से आठ हजार की नकदी के अलावा देसी घी के दो टिन व एक मोबाइल भी लेकर फरार हो गए। जाने से पहले उन्होंने उसे कमरे में ही बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा गए। सुबह होने पर उसने आवाज लगाई तो गांव के ही रहने वाले जयपाल ने दरवाजे का ताला तोडकर बाहर निकाला। वारदात का पता चलने ही आसपास के एरिया में भी सनसनी फैल गई तो पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीमें भी आरोपितों की तलाश में जुटी लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा पाई।

    इधर, पांच लाख रुपये की घड़ी दिखाने के बहाने सोने की अंगूठी लेकर फरार हुआ युवक

    करनाल : पांच लाख रुपये की घड़ी दिखाने के बहाने एक युवक सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया। भारत भूषण वासी सेक्टर सात ने पुलिस का दी शिकायत में बताया कि वह तीन मार्च को शाम के समय सेक्टर आठ मार्केट में गया हुआ था। जहां एक युवक उन्हें मिला और उसने कहा कि उसके पास रोलेक्स कंपनी की घड़ी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये है। वह उसे घड़ी दिखाने लगा और कहा कि वह अपनी अंगूठी घड़ी से रगड़ कर देख सकते हैं। उन्होंने अपनी अंगूठी आरोपित को दे दी और वह घड़ी से रगडऩे लगा। फिर कहा कि सड़क के दूसरी ओर आ जाओ और बातों में लगाकर वह फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।