Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Library: अंबाला को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात, मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट करेगी शुरुआत

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 11:57 AM (IST)

    अंबाला में डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात मिली है। मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत करेगी। अंबाला छावनी के लघु सचिवालय में केंद्रीय पुस्तकालय में होगी डिजिटल लाइब्रेरी। नेशनल मिशन के तहत इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए खोली जा रही है।

    Hero Image
    लघु सचिवालय में केंद्रीय पुस्तकालय में होगी डिजिटल लाइब्रेरी।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। खड़कपुर की इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी द्वारा बनाई गई नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ अंबाला में लोगों को मिलेगा। छावनी के स्टाफ रोड पर निर्माणाधीन लघु सचिवालय में सेंट्रल लाइब्रेरी को इसके लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में मनोरंजन, धर्म, नीति और नैतिकता के बारे में पढ़ने के लिए उपयोगी समुचित जानकारी के साथ डिजिटल किताबें भी उपलब्ध होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लाइब्रेरी में सभी किस्म की डिजिटल किताबें पढ़ सकते हैं। मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ने शिक्षा के लिए अपने नेशनल मिशन के तहत इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत इस नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की शुरुआत की है। एक सिंगल-विंडो सर्च फैसिलिटी के तहत लोगों को सभी किस्म के लर्निंग रिसोर्सेज मिल सकेगा। भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में लोगों को रीडिंग मटीरियल मिलेगी।

    सेंट्रल लाइब्रेरी में होंगी यह पुस्तकें

    गोदान- मुंसी प्रेमचंद्र

    रसीदी टिक- अमृता प्रीतम

    अभिज्ञान शाकुंतलम् – महाकवि कालिदास

    एज यू लाइक इट – विलिमय शेक्सपीयर

    गीतांजलि – रवीन्द्रनाथ टैगोर

    आनन्दमठ – बंकिम चन्द्र चटर्जी

    कम्युनिष्ट मेनीफेस्टो – कार्ल मार्क्स

    मीनकाम्फ – एडोल्फ हिटलर

    गांधी एंड स्टालिन – लुई फिशर

    डिस्कवरी ऑफ इण्डिया – जवाहर लाल नेहरू

    बच्चों के लिए होंगी प्रमुख पुस्तकें

    पंडित विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई पंचतंत्र, बरसा बादल, नंदन, ह दि प्लेसेज यू विल गो, हेरोल्ड एंड दि पर्पल क्रेयोन, हाउ तो कैच ए स्टार, चार्ली एंड दि ग्रेट ग्लास एलीवेटर, सावन का आकाश जैसी कहानी वाली पुस्तकें भी लाइब्रेरी में रखी जाएगी।

    लाइब्रेरी के 8635 सदस्य

    सेंट्रल लाइब्रेरी अंबाला छावनी के 8635 सदस्य हैं। इन सदस्यों से 510 रुपए वार्षिक सदस्यता शुल्क लिया जाता है। जबकि बच्चों को लाइब्रेरी का सदस्य बनने के लिए 110 रुपए फीस निर्धारित है।