Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मनोहर लाल बोले, आप पंवार को जिताओ, मंत्री मैं बना दूंगा Panipat News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2019 11:05 AM (IST)

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बलाना अनाज मंडी में रैली के दौरान लोगों से कहा कि आप लोग कृष्णलाल पंवार को विधानसभा में भेजो। उन्हें फिर मंत्री बनाएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम मनोहर लाल बोले, आप पंवार को जिताओ, मंत्री मैं बना दूंगा Panipat News

    पानीपत, [जगमहेंद्र सरोहा]। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बलाना अनाज मंडी में रैली के दौरान लोगों से कहा कि आप लोग कृष्णलाल पंवार को विधानसभा में भेजो। उन्हें फिर मंत्री बनाएंगे। अपने 21 मिनट के भाषण में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा कि कांग्रेस में पिता-पुत्र और जीजा-साले की चलती थी। इनेलो में जिस मकान या दुकान में चाय पीने गए वही अपनी बनाने का चलन था। अगर बेटे को किसी ने खेलने के लिए चाबी दी तो वह अपनी कार ही बना लेते थे। जेल में बैठकर लोग पार्टी चला रहे हैं। भाजपा ने शराफत की सरकार दी है। ऐसा नहीं कि भाजपा वाले अपने परिवार की चिंता नहीं करते। वे 2.5 करोड़ प्रदेशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने पन्ना प्रमुख बनाकर प्रदेश को मजबूती दी है। सीएम ने कहा कि अब तक 30 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं। हर जगह लोगों का भाजपा और उनके प्रत्याशियों के प्रति प्रेम देखने को मिला है।

    75 पार की हामी लोगों से भरवाई

    मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने प्रदेशवासियों के रुख को देखते हुए 75 पार का नारा दिया है। उन्होंने लोगों से इसकी हामी भरवाई। उन्होंने कहा कि इसराना विधानसभा बिना लक्ष्य अधूरा रहेगा। 2009 की कमी 14 में पूरी की परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि 2009 में इसराना के लोगों ने विधानसभा में भेजा। वह विपक्ष में होने के चलते इतने काम नहीं करा पाए थे। 2014 में मंत्रीमंडल में जगह मिली। इन पांच सालों में हलके में रिकॉर्ड विकास कराया है। कहीं कमी रह गई है तो वह अगले पांच सालों में पूरा कर देंगे।

    नाखुश नेताओं को फिर पढ़ाया पाठ

    मुख्यमंत्री ने टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक विधानसभा में एक ही टिकट दे सकते थे। यहां दावेदार कई गुना आ गए। पार्टी ने सभी को बराबर रखा था। इसमें भी मेरिट सिस्टम लागू कर दिया। जिनकी किस्मत में था, उन्हें टिकट मिल गया। बाकी उनके साथ चलें। सबको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। प्रदेश सचिव सत्यवान शेरा जनसभा में नहीं आए।