Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय स्कूलों में मनेगा गणतंत्र दिवस, डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी उपलब्धियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 06:24 PM (IST)

    प्रदेश के राजकीय स्कूलों में इस बार भी गणतंत्र दिवस को समुचित ढंग से मनाया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें मुख्य आम सभा की बैठक करना ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजकीय स्कूलों में मनेगा गणतंत्र दिवस, डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी उपलब्धियां

    जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश के राजकीय स्कूलों में इस बार भी गणतंत्र दिवस को समुचित ढंग से मनाया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें मुख्य आम सभा की बैठक करना है। साथ ही विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को स्कूल परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि नामांकित होने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल की उपलब्धियों बारे जागरूक किया जा सके। इसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर प्रदेश भर के राजकीय स्कूलों के लिए बजट भी जारी किया गया है। पानीपत में भी 424 स्कूलों को लेकर 2.12 लाख रुपये बजट जारी हुआ है। स्कूल स्तर पर कार्यक्रम में ये भी करना होगा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -स्कूल प्रमुख स्कूल में आम सभा की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे।

    -शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, वजीफों आदि बारे अभिभावकों को जानकारी देंगे।

    -स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों को स्कूल परिसर में डिस्पले बोर्ड या फ्लैक्स बनाकर प्रदर्शित करेंगे।

    -आमजन को जागरूक करने हेतु समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों व विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित बैनर स्कूल परिसर में लगाया जाएगा।

    -स्कूल में मौजूद सुविधाओं, स्कूल विवरण व वार्षिक उपलब्धियों की जानकारी डिस्पले बोर्ड पर दर्शायी जाएगी। ऐसे रहेगी कार्यक्रम की रूप रेखा

    स्कूलों में झंडा फहराने का समय सुबह 9:30 बजे से पहले सुनिश्चित करना होगा। जोकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए वर्चुअल तरीके से भी आयोजित किया जा सकता है। स्कूल के सभी शिक्षक, स्टाफ व बच्चे भाग लेंगे। नेशनल वार मेमोरियल व अन्य जानकारी जो नेशनल वार मेमोरियल से संबंधित है। बच्चों व अन्य देनी होगी। एपीसी रमेश चहल का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर जिले के स्कूलों को बजट जारी करेंगे। कोविड-19 नियमों का रखना होगा ख्याल

    स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमों का ख्याल रखना होगा। इसमें सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क लगाना, समुचित सेनेटाइजर रखना, उचित स्वच्छता, कमजोर व्यक्तियों का बचाव करना, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इन गतिविधियों से दूर रखना, स्कूल में सभी कार्यक्रमों का प्रौद्योगिकी का उपयुक्त इस्तेमाल करके व बड़ी सभाओं के आयोजन से बचा जाए। जो स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने में सक्षम नहीं है। उनके लिए वेब कास्ट किए जा सकते हैं। 500 रुपये प्रति स्कूल के हिसाब से बजट जारी

    हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस 500 रुपये प्रति स्कूल के हिसाब से 14 हजार 386 स्कूलों को लेकर 71 लाख 93 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है। ताकि सभी स्कूल मुखिया 26 जनवरी से पूर्व ही डिस्पले बोर्ड तैयार करा सकें। इसमें अंबाला को 38300, भिवानी को 37700, चरखी दादरी को 184500, फरीदाबाद को 189000, फतेहाबाद को 313500, गुरुग्राम को 289000, हिसार को 440000, झज्जर को 262000, जींद को 372000, कैथल को 300000, करनाल को 388500, कुरुक्षेत्र को 395500, महेंद्रगढ़ को 372000, नूंह को 426500, पलवल को 309000, पंचकूला को 208500, पानीपत को 21200, रेवाड़ी को 323000, रोहतक को 205500, सिरसा को 422000, सोनीपत को 356000 व यमुनानगर को 464500 का बजट जारी किया गया है।