Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेरिया-डेंगू, चिकनगुनिया-कोरोना, जानने के लिए टेस्ट जरूरी: डा. जितेंद्र त्यागी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 11:25 PM (IST)

    कोरोना के साथ मलेरिया-डेंगू-चिकनगुनिया बुखार का अटैक भी शुरू हो चुका है। बुखार कमजोर इम्युनिटी वालों को जल्द चपेट में लेता है। चारों प्रकार के बुखार के लक्षण तकरीबन समान हैं। बिना टेस्ट कराए पता लगाना मुश्किल है कि कौन सा बुखार है।

    Hero Image
    मलेरिया-डेंगू, चिकनगुनिया-कोरोना, जानने के लिए टेस्ट जरूरी: डा. जितेंद्र त्यागी

    राज सिंह, पानीपत

    कोरोना के साथ मलेरिया-डेंगू-चिकनगुनिया बुखार का अटैक भी शुरू हो चुका है। बुखार कमजोर इम्युनिटी वालों को जल्द चपेट में लेता है। चारों प्रकार के बुखार के लक्षण तकरीबन समान हैं। बिना टेस्ट कराए पता लगाना मुश्किल है कि कौन सा बुखार है। सिविल अस्पताल के कंसल्टेंट डा. जितेंद्र त्यागी ने जागरण से विशेष बातचीत में चारों प्रकार के बुखार के लक्षण बताए। मरीजों को सलाह दी कि अपनी मर्जी से दवा सेवन न करें, चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। मलेरिया के बुखार के लक्षण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -सर्दी के साथ तेज बुखार आना।

    -गले में खराश होना।

    -बुखार उतर रहा हो तो पसीना आना।

    -थकान के साथ बेचैनी होना।

    -उल्टी आना, कमजोरी। डेंगू के बुखार के लक्षण

    -उल्टी होना, तेज बुखार होना

    -सिर में दर्द रहना

    -मांसपेशियों-हड्डियों में दर्द रहना

    -शरीर पर लाल दाने या चकत्ते होना। चिकनगुनिया बुखार के लक्षण

    -अचानक तेज बुखार आना।

    -हड्डियों-जोड़ों में तेज दर्द।

    -सिर और पीठ में दर्द होना।

    -थकान महसूस होना।

    -शरीर पर लाल दाने होना।

    -आंखें लाल होना (कंजक्टिवाइटिस) कोरोना के बुखार के लक्षण

    -बुखार के साथ सूखी खांसी होना।

    -जीभ का स्वाद खत्म हो जाना।

    -किसी प्रकार की गंध नहीं आना।

    -इंफेक्शन के लक्षण देरी से दिखना।

    -छींक आने की आशंका कम रहती है।

    -गले में खराश होना।

    -श्वास लेने में परेशानी होना।

    -सिर-मांसपेशियों में दर्द होना। डेंगू-मलेरिया के दो-दो मरीज कंफर्म

    मलेरिया का एक केस वधावाराम कालोनी, दूसरा केस गांव टिटाना का है। डेंगू बुखार का एक कंफर्म केस टीडीआइ के पास बने बीपीएल क्वार्टरों का है। दूसरा केस का नाम-पता ट्रैस नहीं हो सका है। लेप्टोस्पायरोसिस नया खतरा

    पड़ोसी जिला करनाल के गांव बरसत में लेप्टोस्पायरोसिस का मरीज मिला है। माडल टाउन पानीपत के रविद्रा अस्पताल में हुए टेस्ट से रोग का पता चला है। चौंकाने वाली बात यह कि इस रोग के शुरुआती लक्षण डेंगू बुखार की तरह ही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner