Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदयात्रा में किया 15 कॉलोनियों का दौरा

    विधायक महीपाल ढांडा ने बृहस्पतिवार को देवी मंदिर में माथा टेककर पदयात्रा की शुरूआत की।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Oct 2018 08:05 AM (IST)
    पदयात्रा में किया 15 कॉलोनियों का दौरा

    जागरण संवाददाता, पानीपत : विधायक महीपाल ढांडा ने बृहस्पतिवार को देवी मंदिर में माथा टेककर पदयात्रा की शुरूआत की। कार्यकर्ताओं संग हाल ही में वैध हुई 15 कॉलोनियों का दौरा किया। पदयात्रा के तीसरे दिन उन्होंने कॉलोनीवासियों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया। समस्याएं सुन जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। विधायक ढांडा ने कॉलोनियों के विकास में कोई कमी न रहने की बात कही। सुबह आठ बजे पदयात्रा शुरू कर ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा भावना चौक, देसराज कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, डाबर कॉलोनी, न्यू दलबीर नगर, जगदीश नगर, अशोक विहार कॉलोनी, मनमोहन नगर, भारत नगर, शिव नगर दुर्गा कॉलोनी और रामनगर पहुंचे। उन्होंने कालोनीवासियों की तरफ से बताई गई मुख्य समस्याओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला महामंत्री राममेहर मलिक, मार्केट कमेटी चेयरमैन अजमेर मलिक, रविंद्र भाटिया, मोना शर्मा, अनीता चावला, गीता गाबा, रोशनी वर्मा सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी, विभिन्न गांवों के सरपंच और ग्रामीण हलके के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें