Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Haryana: हरियाणा में आधी रात भूकंप से डोली धरती, नींद से जागे लोग; ये जिला रहा केंद्र

    By Raj Singh PalEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 12:49 PM (IST)

    Earthquake in Panipat News मंगलवार की रात्रि 12.38.07 पर भूकंप से धरती डोली। नेशनल सीस्मोलाजी सेंटर के मुताबिक इसका केंद्र पानीपत रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। इससे पहले 26 नवंबर को भी भूकंप आया था। उसका केंद्र सोनीपत में था और तीव्रता भी 3.0 ही थी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के मुताबिक हरियाणा के 16 जिले भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं।

    Hero Image
    Earthquake in Haryana: हरियाणा में देर रात भूकंप से डोली धरती, पानीपत रहा केंद्र। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। मंगलवार की रात्रि 12.38.07 पर भूकंप से धरती हिल गई। नेशनल सीस्मोलाजी सेंटर के अनुसार इसका केंद्र पानीपत रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भूकंप की दृष्टि से पानीपत अतिसंवेदनशील है। सर्दी का मौसम होने के कारण अधिकांश लोग कंबल-रजाई ओढ़कर सोए हुए थे। जिन्हें भूकंप का पता चला वो घरों से बाहर निकल आए। एक माह के अंतराल में दूसरी बार भूकंप आया है।

    26 नवंबर को भी आया था भूकंप

    इससे पहले 26 नवंबर को भी भूकंप आया था। उसका केंद्र सोनीपत में था और तीव्रता भी 3.0 ही थी। तब अलसुबह चार बजे के आसपास झटके महसूस किए गए थे। विज्ञानियों की मानें तो पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh News: साइबर अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, देश में हरियाणा ऐसा करने वाला बना पहला राज्य

    राजस्व एवं आपदा विभाग के मुताबिक 16 जिले अति संवेदनशील

    नीचे तरल पदार्थ लावा है। इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। जब भी ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तब कई बार प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेटें टूटने लगती हैं।

    नीचे से आने वाली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ लेती है।इससे विक्षोभ पैदा करता है तो भूकंप आता है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के मुताबिक हरियाणा के 16 जिले भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं, इनमें पानीपत भी शामिल है।

    बाकी जिलों में पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, मेवात, रेवाड़ी, नारनौल, झज्जर रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र, युमनानगर, अंबाला, पंचकूला, सोनीपत, भिवानी है। इन जिलों को जोन चार में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Hisar: आदमपुर की शाही शादी में जुटेंगे लाखों मेहमान, पूर्व सीएम भजनलाल के पौते और कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की निकलेगी बारात