Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की है पुण्‍य तिथि, देखें उनकी सादगी की ये 10 तस्‍वीरें

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 05:29 AM (IST)

    11 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की पुण्‍य तिथि है। लाल बहादुर शास्‍त्री का जीवन सादगी से भरा रहा है। आज भी लोग उनकी सादगी की मिसाल देते हैं। आइए तस्‍वीरों में देखें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की सादगी।

    Hero Image
    हवाई यात्रा के दौरान पत्‍नी ललिता शास्‍त्री के साथ लाल बहादुर शास्‍त्री।

    पानीपत, [डिजिटल डेस्‍क]। आज 11 जनवरी है। आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की पुण्‍य तिथि है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उनकी तस्वीरें आज भी इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैंं। किसानों से लेकर जवानों के प्रेरणा स्‍त्रोत लाल बहादुर शास्‍त्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्‍होंने राजनीति में रहकर कई आदर्श प्रस्‍तुत किए हैं। आइए तस्‍वीरों के जरिए जानते हैं उनके बारे में...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगलसराय वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री का जन्‍म हुआ था। लाल बहादुर शास्‍त्री आज भी सादगी के मिसाल हैं। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्‍त्री जी के साहसिक निर्णय आज भी लोगों की जुबां पर हैं। चाहे रेल दुर्घटना के बाद रेलमंत्री पद से इस्‍तीफा देना हो या 1965 भारत-पाक युद्ध। दो अक्‍टूबर 1904 में लाल बहादुर शास्‍त्री का जन्‍म हुआ था। 18 माह के थे, तब पिता का निधन हो गया था। मिर्जापुर ननिहाल में रहकर पढ़ाई की।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    नदी तैरकर जाते थे स्‍कूल

    लाल बहादुर शास्‍त्री प्रतिभा के धनी थे। पढ़ाई में भी शास्‍त्री जी हमेशा आगे रहे। ननिहाल में प्राथमिक पढ़ाई की। वहां पर स्‍कूल जाने के लिए शास्‍त्री जी नदी तैर कर करके जाते थे। इसके बाद बनारस में चाचा के साथ रहते हुए पढ़ाई की। उनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था।

    1965 में पाकिस्‍तान से जंग के दौरान देश में भंयकर सूखा पड़ा था। उन्‍होंने देशवासियों से एक दिन का उपवास रखने की अपील की थी। इन्‍हीं हालात से उन्‍होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था।

    लाल बहादुर शास्‍त्री प्रधानमंत्री आवास में खेती करते थे। एक तस्‍वीर में वे खुद हल चलाते नजर आ रहे हैं।

    परिवार के साथ में लाल बहादुर शास्‍त्री।

    तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के साथ लाल बहादुर शास्‍त्री।

    उनकी एक तस्‍वीर बालीवुड स्‍टार्स के साथ है। उस तस्‍वीर में लाल बहादुर शास्‍त्री के साथ एक्‍टर मनोज कुमार भी हैं।

    प्रधनमंत्री रहते हुए लाल बहादुर शास्‍त्री ने एक कार खरीदी थी। फिएट कार की कीमत 12 हजार थी। कार के लिए बैंक में लोन को आवेदन किया था।

    देश में अनाज संकट के दौरान उन्‍होंने खाली जमीन में अनाज या सब्जियां पैदा करने की अपील की थी।

    • ये भी जानें
    • पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री 17 साल की उम्र में पहली बार असहयोग आंदोलन के दौरान जेल गए थे।
    • 1956 में महबूब नगर में हुए रेल हादसे की जिम्‍मेदारी लेते हुए रेलमंत्री का पद से इस्‍तीफा दे दिया था।
    • 12 साल की उम्र में लाल बहादुर शास्‍त्री ने जाति उपनाम न लगाने का फैसला किया। तब से उन्‍होंने कभी अपने नाम में श्रीवास्‍तव नहीं लिखा।
    • 1965 के युद्ध में पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
    • 1966 में ताशकंद यात्रा के दौरान उनका निधन हो गया था।
    • उन्‍होंने अपनी शादी में चरखा और एक खादी का कपड़ा लिया था।

    Koo App
    ”हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्‍त विश्‍व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्‍वास रखते हैं” सादगीपूर्ण जीवन, विनम्रता व दृढ़ता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, जवानों एवं किसानों के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। #LalBahadurShastri - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 11 Jan 2022