Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कांटेक्ट ट्रेसिंग में दूसरे नंबर पर कुरुक्षेत्र, 93 फीसद लक्ष्य को किया पूरा

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 04:24 PM (IST)

    हरियाणा में तीसरे माह भी कांटेक्‍ट ट्रेसिंग में दूसरे नंबर पर आया। हर कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आए 53 लोगों के सैंपल किए हैं स्वास्थ्य विभाग ने। 26 दिनों में 478 कोरोना पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 25 हजार 615 के लिए गए सैंपल।

    Hero Image
    कांटेक्ट ट्रेसिंग में दूसरे नंबर पर कुरुक्षेत्र।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग कोरोना पाजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में ऐसे ही तीन माह से प्रदेश में दूसरे स्थान पर नहीं आ रहा। इसके लिए विभाग हर पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 50 से 53 लोगों के सैंपल ले रहा है। विभाग ने ऐवरेज हर केस के साथ 93 फीसद कांटेक्ट ट्रेसिंग की है। यही वजह है कि लगातार तीसरे माह जिला कुरुक्षेत्र कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बात करें तो एक जून से 27 जून तक 27 दिनों में 23 सीएचसी व पीएचसी के अंतर्गत 478 कोरोना पाजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले 25 हजार 615 लोगों के सैंपल लिए। यानी 53 गुना लोगों के सैंपल लिए गए। कांटेक्ट ट्रेसिंग की वजह से ही कोरोना पाजिटिव मरीजों को जल्दी ट्रेस किया गया और उन्हें क्वारंटाइन करके कोरोना की गति पर ब्रेक लग पाए। महामारी रोग विशेषज्ञ बिंदू राय ने खुद कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए टीमों को प्रेरित किया।

    टाटका में मिले छह कोरोना पाजिटिव मरीज, संपर्क में आए 603 की विभाग ने की जांच

    टाटका पीएचसी में सबसे ज्यादा कांटेक्ट ट्रेसिंग की हुई। यहां छह कोरोना पाजिटिव केस मिले जिनके संपर्क में आने वाले 603 लोगों की जांच हुई। वहीं पिपली पीएचसी के अंतर्गत 37 कोरोना पाजिटिव मामले मिले। इनके संपर्क में आने वाले 2953 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने की। सबसे ज्यादा लाडवा सीएचसी के क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई है जहां जून माह के 26 दिनों में 64 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले जिनके संपर्क में आने वाले 3235 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए।

    टीमों को प्रेरित करने की जरूरत : डा. एनपी सिंह

    कोविड-19 के ओवर अाल इंचार्ज डा. एनपी सिंह ने कहा कि टीमों को प्रेरित करने की जरूरत होती है। महामारी रोग विशेषज्ञ बिंदू राय ने बहुत ही निष्ठा के साथ सैंपलिंग का काम कराया है। इसके लिए सभी टीमें बधाई की पात्र हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने अपनी टीमों को बार-बार मोडिवेट किया जिसका असर अब दिखाई दे रहा है। तीन माह से कांटेक्ट ट्रेसिंग में दूसरे स्थान पर बने रहना बहुत ही सराहनीय कार्य है। टीम को इसी जज्बे के साथ काम करने की जरूरत होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner