Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगन्नाथ रथ यात्रा में कोटा राजस्थान प्रसिद्ध अश्व झांकी देखने को मिलेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 11:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पानीपत एक जुलाई को शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा में

    Hero Image
    जगन्नाथ रथ यात्रा में कोटा राजस्थान प्रसिद्ध अश्व झांकी देखने को मिलेगी

    जागरण संवाददाता, पानीपत : एक जुलाई को शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा में इस बार कोटा राजस्थान की अश्व झांकी को शामिल किया गया है। राधा-कृष्ण का भव्य नृत्य, रेगिस्तान का जहाज, मुजफ्फरनगर नगर की झांकियां शहर वासियों को देखने के लिए मिलेगी। इसके अतिरिक्त दिल्ली का मशहूर जिया बैंड की धुन सुन सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा समारोह की तैयारियों को लेकर जगन्नाथ मंदिर समिति की बैठक राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। मंदिर उत्सव समिति इस आयोजन को कर रही है। यह 128वां आयोजन है। रथ यात्रा उत्सव 28 जून से शुरू होकर एक जुलाई तक चलेगा। 28 जून को स्वामी मुक्तानंद ध्वजारोहण के साथ उत्सव शुरू करेंगी। 28 से 30 जून तक रोजाना सुषमा कौशिक द्वारा भगवान नारायण की अलग-अलग लीलाओं का मंचन किया जाएगा।

    29 जून को भारतीय सेना द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। एक जुलाई को रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलेगी। मंदिर से शुरू होकर रथ यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए श्री देवी मंदिर पहुंचेगी। नारियल की रस्म कर वापस मंदिर लौटेगी। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन होगा। रथ यात्रा समारोह में सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, सुरेंद्र रेवड़ी, सुशील सिगला, पार्षद विजय जैन, विभु पालीवाल, जगदीश जैन, ईश्वर गोयल, वेद मित्तल, भूपेंद्र सिंह शामिल होंगे।

    बैठक दिलीप गुप्ता, दिनेश मित्तल, हेमराज कंसल, एडवोकेट कमल कंसल, चिराग गर्ग, सन्नी कंसल, जयपाल, कौशलेंद्र गुप्ता, लाल चंद तायल, सुबोध गुप्ता, आनंद गुप्ता, गौरव, रजनीश गुप्ता मौजूद रहे।