Haryana News: मां के लिए दवा लेने गए नाबालिग का अपहरण, छेड़छाड़ का केस वापिस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी
पानीपत के समालखा में 17 वर्षीय किशोर का अपहरण करने का मामला सामने आया है। किशोर की मां ने यह आरोप अपने और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों पर ही लगाया है। आरोपित कोर्ट में विचाराधीन केस को वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं।

जागरण संवाददाता, समालखा: कस्बे की रेलवे लाइन पार कालोनी के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोर की मां बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों ने किशोर का किडनेप किया है। जिन्होंने कोर्ट में विचाराधीन उक्त केस को उठाने की एवज में दबाव बनाने के लिए बेटे का अपहरण किया है। मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
केस वापिस पर न लेने पर आरोपियों ने दी थी धमकी
रेलवे लाइन पार मनाना रोड राजीव कालोनी निवासी महिला ने चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 दिसंबर को उसकी तबीयत खराब थी। बेटा दवाई लेने के लिए रेलवे रोड पर गया था। तभी शाम को पांच बजे के करीब एक लड़के ने आकर उसे बताया कि आपके बेटे को तीन लड़के स्विफ्ट कार में रेलवे रोड से गाड़ी में उठाकर ले गए है।
गाड़ी का नंबर उसे नहीं पता है। महिला के मुताबिक कई दिन पहले राठी, जोगिंद्र, रामपाल व काका ने कहा था कि अपना केस वापस उठा ले नही तो तेरे लड़के को फंसा देंगे। महिला का कहना है कि उसे शक है कि उक्त लोगों ने ही उसके बेटे को उठाया है।
उसने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के साथ बेटे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
आरोपियों ने पहले भी की है बेटी और मां के साथ छेड़छाड़
महिला के मुताबिक उसके पति की मौत हो चुकी है। उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। वह किराए के मकान में रहती है। पहले वह उक्त आरोपितों के मकान में रहती है। इन्होंने बिना किसी बात के उससे घर खाली करने को कहा और घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ तक की थी।
वो बीच बचाव करने गई तो उसके साथ भी छेड़छाड़ कर मारपीट की। इतना ही नहीं, बल्कि उनका घर का सामान तक बाहर फेंक दिया था। उक्त मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।