लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जानिए खाप पंचायतों ने क्या कहा, दो को महापंचायत
आनर किलिंग भ्रूणहत्या और दहेज के खिलाफ खाप पंचायतें मुखर नजर आ रही है। इसके अलावा लड़कों की शादी की न्यूनतम आयु 21 से बढ़ाकर 25 वर्ष करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इन तमाम मुद्दों को लेकर दो जनवरी को दादरी में सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत बुलाई है।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। हरियाणा में पिछले दिनों आनर किलिंग (सम्मान के लिए हत्या), भ्रूण हत्या, नशाखोरी और दहेज मांगने के बढ़े मामलों के खिलाफ खाप पंचायतों ने एक बार फिर आवाज उठाई है। सामाजिक बुराइयों से निपटने में खाप पंचायतें अपनी जिम्मेदारी और बेहतर तरीके से कैसे उठाएं, इस पर मंथन के लिए दो जनवरी को चरखी दादरी में सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत बुलाई गई है।
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बृहस्पतिवार को बताया कि कितलाना टोल प्लाजा पर होने वाली महापंचायत में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मैग्सेसे अवार्ड विजेता राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में हस्तियां शिरकत करेंगी। महापंचायत में प्रस्ताव पास किया जाएगा कि जिस तरह लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु 18 साल से बढ़ाकर 21 साल की गई है, उसी तरह लड़कों की शादी की उम्र 21 से बढ़ाकर 25 वर्ष की जाए। इसके अलावा माता-पिता की मर्जी के प्रेम विवाह पर रोक लगाने और अंतरजातीय विवाह में परिजनों की सहमति का प्रस्ताव पास किया जाएगा।
किसान आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों को किया जाएगा सम्मानित
वहीं, महापंचायत में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों और आंदोलन में बढ़-चढ़कर शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। सांगवान ने दावा किया कि महापंचायत में पूरे देश से पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह सामाजिक बुराइयों को लेकर जगह-जगह पंचायतें हो रही हैं, उससे साफ जाहिर है कि समाज परिवर्तन चाहता है। अगर समय रहते किसी विसंगति का समाधान या उपचार न किया जाए तो वह भयंकर रूप धारण कर सकती है।
हरियाणा की खाप पंचायतें और पंजाब के पंथ निकालेंगे एसवाईएल का समाधान
किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा की खाप पंचायतों और पंजाब के पंथों के बीच बढ़ी नजदीकियों का फायदा उठाते हुए एसवाईएल नहर का मुद्दा सुलझाने की कोशिश होगी। इसके लिए जल्द ही खाप नेता पंजाब जाएंगे। सांगवान खाप-40 के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि जब से प्रदेश बना है, तब से एलवाईएल के पानी का इंतजार लोग कर रहे हैं। हर बार यह मुद्दा चुनाव में उठता है और फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। अब खापों ने इस मुद्दे का समाधान निकालने का बीड़ा उठाया है। पंथों में जत्थेदार से मुलाकात कर इस मामले का समाधान निकाला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।