Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangna Ranaut: कंगना रनौत के खिलाफ जींद में दी गई शिकायत, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 10:32 AM (IST)

    पद्मश्री के सम्‍मान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी के बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कंगना रनौत के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दी गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जींद थाने में शिकायत दी।

    Hero Image
    कंगना के खिलाफ जींद में शिकायत दी गई।

    जींद, जागरण संवाददाता। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी हैं। कंगना रनौत ने आजादी को लेकर बयान दिया था। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी को लेकर विवादित टिप्‍पणी की है। इंस्‍टाग्राम पर राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी पर कंगना ने टिप्‍पणी की है। वहीं, कंगना रनौत के खिलाफ राजनीति भी चरम पर है। राजनीतिक पार्टियों ने कंगना का विरोध भी शुरू किया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने मंगलवार को शहर थाना में कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। यूथ विंग ने देश की आजादी को लेकर कंगना के बयान की भर्त्सना की और कहा कि उन्हें दिया गया पद्मश्री अवार्ड भी वापस लिया जाए। सिटी थाना प्रभारी ने कहा कि कंगना ने जहां बयान दिया है, उस संबंधित थाने के पास शिकायत भेज दी जाएगी।

    पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू की अगुआई में प्रेस प्रवक्ता डा. गणेश कौशिक, जोगिंदर, अंकित, नकुल, अंकित बड़ौदा आदि कार्यकर्ताओं ने सिटी थाना इंचार्ज को दी शिकायत में कहा कि पिछले कुछ समय से देश में राष्ट्रवाद की परिभाषा बदलने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने देश की आजादी को लेकर अभद्र टिप्पणी की और कहा कि देश की आजादी तो साल 2014 में मिली है। जो आजादी पहले मिली थी, वह तो भीख थी। शहीदों के बारे में कंगना के इन अपशब्दों से पूरा देश आहत है। इस तरह के बयान से देश में तनाव फैलाने की कोशिश की गई है। आप के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ने कहा कि कंगना रनौत का बयान संविधान के खिलाफ और देश के हर नागरिक को ठेस पहुंचाने वाला है। केंद्र सरकार को उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। कंगना का बयान सिद्ध करता है कि भाजपा की सोच अराजक है और वे देशभक्तों के खिलाफ हैं।