सत करतार, धन धन बाबा जोध सचियार
सत करतार, धन-धन बाबा जोध सचियार। जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा जोध सचियार में यह जयकारे लगे।
जागरण संवाददाता, पानीपत : सत करतार, धन-धन बाबा जोध सचियार। जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा जोध सचियार में माथा टेकने आए श्रद्धालु शनिवार को यही जयकारे लगा रहे थे। डेरा बाबा जोध सचियार का तीन दिवसीय सलाना गुरमत समागम शनिवार को बैसाखी पर्व मनाने के साथ ही शुरू हो गया। देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचे। रविवार को गुरुद्वारे में कवि दरबार व धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा।
डेरा बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा के प्रधान सुनील कुमार भ्याणा ने बताया कि डेरा बाबा जोध सचियार पहले पाकिस्तान स्थित मुल्तान जिले के मखदुमपुर में स्थापित था। विभाजन के बाद पानीपत में बाबा की स्थापना की गई।
रविवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार अलसुबह दो बजे तक दिल्ली से आए चमन लाल द्वारा कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। तीन दिवसीय गुरमत समागम शनिवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न होगा। गुरमत समागम के दौरान सुरजीत ¨सह, अजीत ¨सह, नरेंद्र, जसपाल ¨सह, गोपाल दास, रवींद्र, अर¨वद, कमल मौजूद रहे। प्रसाद लेने उमड़े श्रद्धालु, पार्किंग की हुई नई व्यवस्था : डेरा जोध सचियार में देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे में अटूट लंगर की व्यवस्था की गई है। वहीं वाहन पार्क करने में लोगों को आसानी हो, इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने ओवरब्रिज के नीचे कार पार्किंग बनाई गई। बढ़ाया जाएगा दरबार कीर्तन हाल का आकार, मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति कीर्तन दरबार को बढ़ाकर दोगुना करने पर विचार कर रही है। वहीं, दो-तीन माह के भीतर द्वितीय तल पर स्थित दरबार हाल तक जाने में कठिनाई महसूस करने वालों के लिए लिफ्ट लगवा दी जाएगी। वहीं प्रवासी श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा 30 नए विश्राम कक्ष तैयार किए जा चुके हैं। लोगों के लिए हमेशा खुला है बाबा का दरबार
समिति सदस्यों ने बताया कि जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा जोध सचियार सिख समुदाय के साथ-साथ समाज के अन्य समुदाय के लोगों के लिए भी हमेशा खुला है। समाज के किसी भी समुदाय के लोग गुरुद्वारे में अपने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।