Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान में लूट के विरोध में ज्वैलरों ने दुकानें बंद रखी, जिले में बढ़ते अपराध से बताया खतरा

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 05:58 PM (IST)

    यमुनानगर में दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान में लूट के विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद रखा। दुकानदारों ने एसपी को दिया ज्ञापन। ज्वैलर बोले- उनकी सुरक्षा का हो इंतजाम असलहे के लाइसेंस भी मांगे। वहीं आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी रही।

    Hero Image
    यमुनानगर में लूट के विरोध में बाजार बंद।

    यमुनानगर, जागरण संवाददाता। न्यू हमीदा कालोनी में निरंकारी ज्वैलर के मालिक विनोद कुमार की दुकान में लूटपाट कर गोली मारने की घटना से ज्वैलरों में रोष बना हुआ है। अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी हुई है। वहीं इस घटना के विरोध में ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखकर रोष जताया। दोपहर एक बजे तक दुकानें बंद रखी। इसके बाद सभी ज्वैलर जिला सचिवालय में पहुंचे और एसपी कमलदीप गोयल को ज्ञापन दिया। ज्वैलरों ने कहा कि इस समय हालात बेहद खराब है। वारदात के सभी दुकानदार सहमे हुए हैं। ज्वैलरों के पास हर समय नकदी व सोना रहता है। ऐसे में कोई भी दुकान में आकर वारदात कर सकता है। 15 से 20 किलो गोल्ड भी आसानी से ले जाया जा सकता है। उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए असलहे के लाइसेंस जारी करने की मांग भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ज्वैलर्स एसोसिएशन के बैनर तले सभी ज्वैलर सुबह न्यू मार्केट गेट पर एकत्र हुए। दुकानों को बंद रखा। निरंकारी ज्वैलर के संचालक विनोद कुमार की दुकान में घुसकर लूटपाट करने व उन्हें गोली मारने की घटना पर रोष जताया। एसोसिएशन के प्रधान सुभाष यतिन हांडा, गुलशन करवल, अमित मोदगिल, लाल सिंह, राज कुमार बग्गा ने कहा कि दिनदहाड़े़ हुई इस घटना से ज्वैलर घबराए हुए हैं। दुकानों में सेफ रखे हैं। जिसमें नकदी व काफी सोना होता है। इस तरह से कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसलिए बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

    विनोद के लूटे सामान की हो रिकवरी 

    ज्वैलरों ने एसपी को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है। इसलिए जल्द से जल्द इन बदमाशों को पकड़ा जाए। इस दौरान कुछ ज्वैलरों ने कहा कि विनोद कुमार कारीगर भी है। ऐसे में उनका अधिक नुकसान हुअा है। उसकी भरपाई किस तरह से होगी। जिस पर एसपी ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के बाद पूरी रिकवरी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। इस समय चार-पांच यूनिट बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी है।

    सुरक्षा के लिए लाइसेंस मांगे ज्वैलरों ने :

    ज्वैलरों ने इस घटना की निंदा की। साथ ही सुरक्षा के प्रति चिंता भी जताई। उनका कहना है कि जिले में अपराध बढ़ रहा है। यह बहुत ही गंभीर विषय है। इस पर शासन व प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। ज्वैलरों ने सुरक्षा के लिए असलहे के लाइसेंस दिए जाने की भी मांग की है। बता दे कि कुछ समय पहले जगाधरी के ज्वैलर के यहां पर लूट की बड़ी रदात हुई थी। तब भी सुरक्षा के लिए ज्वैलरों ने असलहे के लाइसेंस मांगे थे।

    पुलिस ने नाका लगाकर की चेकिंग, 19 पर कार्रवाई :

    वहीं सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को खालसा कालेज के पास टी प्वाइंट पर नाका लगाया। थाना प्रभारी सुखबीर ने पुलिस के साथ बाजार में पैदल मार्च भी किया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर की 13 बाइक जप्त की और छह बाइक के चालान किए। बदमाश वारदात के बाद सिटी सेंटर रोड की ओर ही फरार हुए थे।