आइटीआइ में दाखिले को लेकर तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए खाली सीटों का ब्योरा होगा जारी
हरियाणा में आइटीआइ में दाखिले का आखिरी मौका है। तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए खाली सीटों का ब्योरा जारी कर दिया जाएगा। पोर्टल सात सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक खुला रहेगा। इसके बाद चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।

जींद, जागरण संवाददाता। आइटीआइ में दाखिले को लेकर शुक्रवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। जिन विद्यार्थियों का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आया था, उन्हें पांच सितंबर तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया था। इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए खाली सीटों का ब्योरा सात सितंबर को जारी किया जाएगा। संस्थान व ट्रेड में बदलाव के लिए पोर्टल सात सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक खुला रहेगा।
तीसरी मेरिट लिस्ट 13 सितंबर को जारी होगी। विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच 15 सितंबर तक होगी। फीस जमा करवाने का समय 17 सितंबर तक रहेगा। चौथी मेरिट लिस्ट के लिए खाली सीटों की लिस्ट 19 सितंबर को जारी होगी। संस्थान व ट्रेड में बदलाव के लिए पोर्टल खुलने का समय 19 व 20 सितंबर तक रहेगा। इसके बाद चौथी मेरिट लिस्ट 22 सितंबर को जारी होगी। दस्तावेजों की जांच 24 सितंबर तक होगी। कैथल रोड स्थित राजकीय आइटीआइ में दूसरी मेरिट लिस्ट में 299 विद्यार्थियों का नाम आया था।
कैथल रोड स्थित राजकीय आइटीआइ के प्राचार्य अनिल कुमार गोयल ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट में विभिन्न 22 ट्रेड में 872 सीटों पर 308 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। दूसरी मेरिट लिस्ट में दाखिले के लिए 564 खाली सीट बच गई थी। इसके बाद जब दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई तो उन सीटों पर 299 विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया था।
दूसरी मेरिट लिस्ट में कारपेंटर ट्रेड में 19, कोपा ट्रेड में 18, ड्राफ्ट्समैन सिविल में 12, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक में छह, ड्रेस मेकिंग में 18, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 24, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक में 14, फिटर ट्रेड में 11, फिटर ड्यूल में दो, मशीनिस्ट में दस, आरएसी में छह, मोटर व्हीकल मैकेनिक ट्रेड में सात, मैकेनिक ट्रैक्टर में 17, मैकेनिक डीजल इंजन ड्यूल ट्रेड में आठ, मैकेनिक डीजल इंजन ट्रेड में आठ, पेंटर ट्रेड में 11, प्लंबर में 19, सिलाई टेक्नोलाजी में 11, स्टेनो हिंदी में 11, स्टेनो इंग्लिश में 17, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम में 11, टर्नर में दो, वेल्डर ट्रेड में 17 व वायरमैन ट्रेड में 20 विद्यार्थियों का नाम आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।