Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITI Admission: आइटीआइ की चौथी मेरिट लिस्‍ट जारी, जानिए दाखिले का पूरा शेड्यूल

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 05:20 PM (IST)

    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए चौथी मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी गई है। सोमवार को चौथी मेरिट लिस्‍ट जारी की गई। हालांकि पोर्टल बंद होने की वजह से दस्‍तावेजों की जांच नहीं हो पाई है। न कोई दाखिला हुआ।

    Hero Image
    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की चौथी मेरिट लिस्‍ट जारी।

    कैथल, जागरण संवाददाता। मिशन एडमिशन के तहत जिले की आइटीआइ में सोमवार को चौथी मेरिट लिस्ट जारी हो गई। बता दें कि आइटीआइ में दाखिले को कुल पांच मेरिट लिस्ट जारी की जानी है। इससे पहले तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसमें सबसे अधिक राजकीय आइटीआइ कैथल में कुल 1250 सीटों में 745 सीटों पर दाखिला हो चुका है। जबकि राजकीय महिला आइटीआइ में कुल 250 सीटों में से 100 सीटों पर अभी तक दाखिला हुआ है। वहीं, सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही पोर्टल बंद हो गया। जिस कारण न तो दस्तावेजों की जांच हुई और न ही दाखिला हो पाया। इससे विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान जितने भी विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए पहुंचे। पाेर्टल न चलने की स्थिति में उन्हें वापस लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस समय कालेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब जो विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए हैं। उन्हें अब आइटीआइ में ही दाखिला मिलने की आस है। जिले में कुल 19 आइटीआइ हैं। जिसमें नौ राजकीय तो 10 निजी आइटीआइ हैं। इन सभी आइटीआइ में करीब छह हजार सीटें हैं। इनमें चार मेरिट लिस्ट में अब तक करीब चार हजार सीटों पर दाखिला हो चुका है।

    आइटीआइ में यह है चौथी मेरिट लिस्ट का शेड्यल

    चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वैरिफिकेशन 17 नवंबर तक

    चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 18 नवंबर तक

    सीट अलाटमेंट की कंर्फमेशन 20 नवंबर तक

    सोमवार को सुबह के समय आइटीआइ में चौथी मेरिट लिस्ट जारी हो गई थी। परंतु तकनीकी खामियों के कारण पोर्टल नहीं चला। जिस कारण विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। शाम तक पोर्टल न चलने की दिक्कत आई रही। इस समस्या को लेकर आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। आशा है मंगलवार को यह परेशानी नहीं आएगी।

    सतीश मच्छाल, जिला नोडल अधिकारी, आइटीआइ, कैथल।

    comedy show banner
    comedy show banner