ITI Admission: हरियाणा में इन 10 आइटीआइ के लिए सबसे ज्यादा आवेदन, 16 अगस्त है अंतिम तिथि
हरियाणा की आइटीआइ में आए 50 हजार 666 आवेदन आए हैं। इसमें 38294 की दस्तावेज पूरे हो गए हैं। यमुनानगर की राजकीय आइटीआइ 8500 आनलाइन आवेदन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है। अंबाला की राजकीय आइटीआइ में आंकड़ा 5600 के पार है।
अंबाला, जागरण संवाददाता। मिशन आइटीआइ (ITI) एडमिशन की कड़ी में अब आनलाइन आवेदन के 5 दिन ही शेष हैं। लेकिन अभी तक 50 हजार 666 से अधिक युवाओं ने आनलाइन पंजीकरण कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में करवा दिया है। इसमें बड़ी बात यह है कि इनमें से 38 हजार 294 आवेदनकर्ताओं ने अपने फार्म कंप्लीट भी कर दिए हैं।
31 हजार आवेदनकर्ता आरक्षित वर्ग से हैं। लिहाजा सामान्य वर्ग के मात्र करीब 19 हजार आवेदनकर्ताओं ओपन वर्ग से हैं। लेकिन इन आवेदनकर्ताओं में से महिला आवेदक मात्र 6212 ही हैं।
बता दें कि प्रदेशभर में 381 सरकारी और प्राइवेट आइटीआइ में दाखिले होने हैं। इसके तहत 16 अगस्त तक विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 16 अगस्त आनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है और इसके बाद काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तक विभाग ने आनलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि 14 अगस्त को काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
प्रदेश की 10 आइटीआइ में सबसे ज्यादा आवेदन बाकी की स्थिति खराब
प्रदेशभर की 381 सरकारी और गैर सरकारी आइटीआइ में से महज 10 आइटीआइ ऐसी हैं जिनमें दाखिले के लिए होड़ नजर आ रही है। इनमें यमुनानगर की राजकीय आइटीआइ नंबर एक पर है। यहां पर वीरवार सुबह करीब 11 बजे तक 8500 के करीब आनलाइन आवेदन आ चुके थे। बता दें कि एक आवेदनकर्ता 15 ट्रेड में दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है यानी 50 हजार 666 पंजीकृत आवेदनकर्ता 15 गुणा तक आवेदन कर सकते हैं।
- इनमें सबसे ज्यादा आवेदन
- राजकीय आइटीआइ भिवानी में करीब 7350
- जींद राजकीय आइटीआइ में 7241
- हिसार राजकीय आइटीआइ में 6089
- करनाल राजकीय आइटीआइ में 6070
- अंबाला शहर राजकीय आइटीआइ में 5610
- राजकीय आइटीआइ गुरुग्राम में 5515
- राजकीय आइटीआइ नारनौल में 5180
- कैथल राजकीय आइटीआइ में 5140
- पलवल राजकीय आइटीआइ में 5060
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।