बच्चे को सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ाना शिक्षक का परम कर्तव्य
डीपीएस पानीपत सिटी में पांच दिवसीय वर्चुअल वेबिनार के तीसरे दिन तकनीकी माध्यम से प्रदान की जाने वाली शिक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने पर मंथन हुआ।

जागरण संवाददाता, पानीपत : डीपीएस पानीपत सिटी में पांच दिवसीय वर्चुअल वेबिनार के तीसरे दिन तकनीकी माध्यम से प्रदान की जाने वाली शिक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने पर मंथन हुआ। प्रिसिपल अर्चना जैन ने कहा कि बच्चों के साथ पूर्ण प्रतिभागिता दिखाते हुए आपसी सहयोग एवं तालमेल का प्रबंधन आवश्यक है। क्योंकि विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप बच्चों की प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने वेबिनार के दूसरे सत्र में अध्ययन के क्षेत्र में सकारात्मक वार्तालाप के महत्व की ओर इंगित करते हुए बताया कि उत्तम वाचन कला के साथ-साथ श्रवण कौशल भी उतना ही आवश्यक है। बच्चों की समस्याओं एवं उपलब्धियों को ध्यान से सुनते हुए उन्हें सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ाना एक शिक्षक का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विचारों के सकारात्मक आदान-प्रदान से विद्यार्थी स्वयं को अपने शिक्षक एवं अध्ययन से जुड़ा हुआ अनुभव करते हैं। वहीं मुख्याध्यापिका अलका बत्रा व सुमित कोचर ने भी अपने अपने विचार रखे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।