Panipat News: इनोवा कार सवार का हुड़दंग, कई वाहनों को मारी टक्कर; अलग-अलग तीन बाइक सवार की मौत
पानीपत के गोहाना रोड पर एक इनोवा कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोपी कार चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
जागरण संवाददाता, पानीपत। गोहाना रोड पर गांव बिंझौल मोड़ के पास इनोवा कार चालक ने उत्पात मचाया। उसने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मारी। कार की टक्कर से पहले बाइक सवार 27 वर्षीय साहिल निवासी शाहपुर की मौत हो गई।
उसके बाद कार ने एक बाइक सवार 22 वर्षीय सौरभ निवासी बांध व उसके दोस्त को टक्कर मारी। इसी बीच उसने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फरार हो गया। हादसे में घायल सभी लोगों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर डॉक्टर ने साहिल व सौरभ को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया और घायल दोस्त को रेफर कर दिया, दो घंटे बाद उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
कई वाहनों में टक्कर मार हो गया फरा
इसराना के शाहपुर निवासी अजय ने बताया कि वह पांच बहन भाई है। उसका एक भाई साहिल एमडीजी कंपनी में इलेक्ट्रिक मैकेनिक का कार्य करता था। वह वीरवार शाम नौकरी से घर लौट रहा था। जब गोहाना रोड पर बिंझौल मोड़ के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसको टक्कर मार दी।
आरोपित कार चालक यहां भी नहीं रुका। उसके बाद आरोपित कार चालक ने महराणा मोड़ के पास एक बाइक पर सवार गांव बांध निवासी सौरभ व उसके दोस्त को टक्कर मारी। सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार चालक ने आगे एक ई-रिक्शा चालक को भी को कार ने टक्कर मारी और फरार हो गया। घायल दोस्त को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। स्वजन ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
रेलवे रोड पर खराद की दुकान पर काम करते थे दोनों
मृतक सौरभ के अंकल प्रदीप ने बताया कि सौरभ तीन बहन भाई में छोटा था। पिता रणबीर बीमार रहते हैं। मां मधु गृहणी हैं। उसकी तीन साल पहले मधु से शादी हुई थी। उसकी दो साल की एक बेटी और चार माह का बेटा है। वह और उसका दोस्त दोनों डेढ साल से रेलवे रोड पर खराद की दुकान पर काम करते थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- जगमहेंद्र सिंह, प्रभारी, मॉडल टाउन थाना
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओले गिरे; मंडियों में भीगा गेहूं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।