बिना केलकुलेशन इंडिपेंडेंट फीडरों पर थोपा जा रहा लाइन लास, हर माह लाखों का नुकसान
बिना केलकुलेशन के उद्योगपतियों को इंडिपेंडेट फीडरों पर लाइन लास थोपा जा रहा है जबकि अन्य राज्यों ऐसा नहीं है। उद्यमियों की मांग रही है कि लाखों रुपये के महीने के नुकसान से उद्यमियों को राहत दिलाने के लिए पावर हाउस के साथ-साथ इडिपेंडेंट फीडर के पास भी मीटर लगाया जाए।

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिना केलकुलेशन के उद्योगपतियों को इंडिपेंडेट फीडरों पर लाइन लास थोपा जा रहा है जबकि अन्य राज्यों ऐसा नहीं है। उद्यमियों की मांग रही है कि लाखों रुपये के महीने के नुकसान से उद्यमियों को राहत दिलाने के लिए पावर हाउस के साथ-साथ इडिपेंडेंट फीडर के पास भी मीटर लगाया जाए। इससे पानीपत में 100 उद्यमियों को राहत मिलेगी जिन्होंने इंडिपेंडेंट फीडर लिया हुआ है। नियम के अनुसार इंडिपेंडेंट फीडर की सर्विस का काम भी बिजली निगम का होता है जबकि यह काम उद्यमियों को करवाना पड़ता है। ये मुद्दा पानीपत इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सचदेवा, अनिल बंसल, राकेश गर्ग, विवेक ने चंडीगढ़ में उत्तर हरियाणा बिजली निगम एमडी डा. साकेत के समक्ष उठाए। एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा गया। उद्यमी विद्युत निगम के मुख्य प्रशासक से मिले
पानीपत के उद्योगपति उद्योगों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश से मिले। इस दौरान उन्होंने पानीपत की औद्योगिक प्रगति से अवगत करवाया। आइएएस टीएल सत्यप्रकाश उद्योग विभाग भी देख चुके हैं। पानीपत के समालखा में पहली पोस्टिग उनकी एसडीएम पद पर हुई थी। उसी समय से उन्हें जिला पानीपत से स्नेह रहा है। अक्सर यहां के उद्यमी अपनी समस्याओं के लेकर उनसे मिलते रहे हैं। ये रखी प्रमुख मांगें
उद्यमियों ने टीएल सत्यप्रकाश के समक्ष परढाना गांव में प्रस्तावित 33 केवी का पावर हाउस जल्द बनवाने की मांग रखी। उद्यमियों ने कहा कि इस क्षेत्र में लगे उद्योगों को बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे। साथ ही जो उद्योग लगे हुए उनको ओवर लोड से राहत मिलेगी। इसके अलावा पसीना खुर्द 132 के वी से 33 केवी चलता है। इस पावर हाउस में 11 केवी का फीडर भी लगाया जाए ताकि उद्योगों को बिजली आपूर्ति मिल सके। अधिकारियों ने दिया आश्वासन जल्द होगा काम
उद्यमियों से ज्ञापन लेने के बाद अधिकारियों ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।