Move to Jagran APP

Independence Day 2022: हरियाणा में आजादी का यादगार जश्‍न, तस्‍वीरों में देखें लोगों का उत्‍साह

हरियाणा के पानीपत से लेकर कैथल अंबाला सहित पूरे प्रदेश में आजादी का जश्‍न देखा जा सकता है। पूरा प्रदेश तिरंगे के रंग में रंगा है। सीएम ने जहां पानीपत में वहीं राज्‍यपाल ने अंबाला में ध्‍वजारोहण किया। देखें प्रदेश भर के शहरों में हो रहे ध्‍वजारोहण समारोह की फोटो।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 09:58 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 09:58 AM (IST)
Independence Day 2022: हरियाणा में आजादी का यादगार जश्‍न, तस्‍वीरों में देखें लोगों का उत्‍साह
हरियाणा में आजादी के जश्‍न की तस्‍वीरें। जागरण

पानीपत, जेएनएन। हरियाणा (Haryana) में आजादी का जश्‍न पूरे सबाब पर है। हर तरफ लोग तिरंगा लिए नजर आ रहे हैं। चौक चौराहों से लेकर घरों को भी तिरंगे से सजाया गया है। वहीं, सीएम मनोहर लाल ने पानीपत के समालखा में ध्‍वजारोहण किया। जबकि राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंबाला में, यमुनानगर में अनिल विज, करनाल में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्‍य अतिथि ध्‍वजारोहण किया।

loksabha election banner

करनाल में विधानसभा अध्‍यक्ष ने ली सलामी

असंध में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी भी ली और उपस्थित जनसमूह को देश प्रदेश की प्रगति में यथासंभव योगदान के लिए प्रेरित किया। आयोजन में जिले के सभी प्रमुख पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही। विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य इकाइयों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में पुलिस व एनसीसी कैडेट की परेड़ के बाद स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणवी व देशभक्ति गीतों पर एकाएक शानदार प्रस्तुति दी।

सीएम बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से खुश दिखे और खड़े होकर तालियां तक बजाई। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा भी की।

साथ ही कार्यक्रम में शिरकत करने वाले बच्चों के लिए मिठाई की व्यवस्था को लेकर 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शरीक होने वालों की 16 अगस्त को छुट्टी रहेगी।

कार्यक्रम में एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह व एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने सीएम को फोटो भेंट की।

करनाल मंडल आयुक्त संजीव वर्मा व डीसी सुशील सारवान ने सीएम को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

 इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी जवाहर सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, पूर्व विधायक रविन्द्र मच्छरौली, नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल, आइजी करनाल रेंज सतेन्द्र कुमार गुप्ता, डीआइजी सीआइडी शशांक आनंद, एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन, एसपी सीआइडी सुमेर प्रताप मौजूद रहे।

समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिये देशभक्ति के रंग बिखेरे। 

दयाल सिंह पब्लिक स्कूल का डांस आफ आल स्टेट की प्रस्‍तुति दी। 

गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोड़वाल माजरी का समूह हरियाणवी नृत्य की प्रस्‍तुति दी। 

एसडीवीएम स्कूल पानीपत का राजस्थानी नृत्य की प्रस्‍तुति दी। 

गीता विद्या मन्दिर सनौली रोड पानीपत का एक्शन सांग की प्रस्‍तुति दी। 

बाल विकास पब्लिक स्कूल माडल टाउन की प्रस्‍तुति दी। 

पानीपत का आर्मी सांग की प्रस्‍तुति दी। 

गुरु रामदास पब्लिक स्कूल माडल टाउन पानीपत का भंगड़ा की प्रस्‍तुति दी। 

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतलौडा के हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। 

कार्यक्रम में कमांडो मोटर बाइक डेयरडेविल शो (हरियाणा पुलिस) भी दिखाया जाएगा।

कार्यक्रम में सीएम के आगमन के चलते समारोह स्थल से लेकर आस पास में सुरक्षा व्यवस्था का चाकचौबंद किया गया था। 

चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गई। वीआइपी, स्कूली बच्चों से लेकर आमजन के लिए अलग से प्रवेश गेट बनाया गया था। 

यमुनानगर अनाजमंडी में परेड की सलामी लेते हरियाणा के राज्‍यसभा सदस्‍य कार्तिकेय शर्मा।

सलामी लेते हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल। सीएम का समारोह स्थल पहुंचने पर भाजपा की जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, शशिकांत कौशिक आदि ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते मुख्य अतिथि नरवाना विधायक राम निवास ।

पेरड की सलामी लेते हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.