Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में पहली बार आधुनिक तकनीक से थर्मल पावर प्‍लांट में विस्‍फोट, 10 सेकंड में कूलिंग टावर ध्‍वस्‍त Panipat News

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2019 11:47 AM (IST)

    पानीपत के थर्मल पावर प्‍लांट में टावर गिराने में आधुनिक व सुरक्षित इमल्शन एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया। देश में पहली बार इस तकनीक से कूलिंग टावर गिराया गया।

    देश में पहली बार आधुनिक तकनीक से थर्मल पावर प्‍लांट में विस्‍फोट, 10 सेकंड में कूलिंग टावर ध्‍वस्‍त Panipat News

    पानीपत, जेएनएन। थर्मल पावर स्टेशन में 3.02 बजे धमाका हुआ। कूलिंग टावर नंबर एक 10 सेकेंड में धवस्त हो गया। आधा किमी दूर सीमेंट फैक्ट्री में किसी तरह का कंपन महसूस नहीं हुआ, हालांकि दूसरी बिल्डिंगों के शीशे चटक गए। असंध जीद मार्ग को सवा तीन बजे के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। कंपनी के इंजीनियर देश में पहली बार इस प्रक्रिया से कूलिंग टावर गिराने का दावा कर रहे हैं। thermal

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलिंग टावर गिराने के लिए थर्मल प्रशासन ने जयपुर से एडवांस क्वैरीटेक इंजीनियर्स के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बुलाई थी।

    thermal

    टीम में शामिल कंपनी के इंजीनियर आनंद शर्मा सहित 12 विशेषज्ञों ने 24 घंटे पहले ही टावर के पिलर में 2000 छेद कर विस्फोटक फिट कर दिया। टावर गिराने में आधुनिक और सुरक्षित 300 किग्रा इमल्शन एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया। विस्फोटक सामग्री को डेटोनेटर के सहारे जोड़ा गया था। कमांड देते ही धमाका हुआ। धूल का गुब्बार जब तक हवा में उड़ता, कूलिंग टावर भरभरा गया। थर्मल प्रबंधन ने विस्फोट के लिए 3.17 बजे का समय निर्धारित कर रखा था। तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह पर इस प्रक्रिया को 15 मिनट पहले ही पूरा कर लिया गया। 

     thermal

    90 फीसद खर्च की बचत 
    तापीय विद्युत परियोजना को नवंबर 1979 में कमीशन किया गया था। इंजीनियर आनंद शर्मा ने बताया कि इस विस्फोटक के सहारे कूलिंग टावर को तोडऩे पर होने वाले खर्च में 90 फीसद बचत हुई है। विस्फोट के दौरान आवाज 100 डेसीबल से कम रिकॉर्ड की गई। ऊंचाई पर किसी तरह की कंपन महसूस नहीं हुई। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप