संजौली गांव में पंचायत जमीन पर झुग्गी डालकर बाहरी लोगों ने किया कब्जा
संजौली गांव में बाहर से आए हुए 50-60 लोगों ने गांव की जमीन पर अवैध रूप से झुगियां डाल कर कब्जा किया हुआ है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बापौली में दी।

संवाद सूत्र, बापौली : संजौली गांव में बाहर से आए हुए 50-60 लोगों ने गांव की जमीन पर अवैध रूप से झुगियां डाल कर कब्जा किया हुआ है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बापौली में दी। इस पर कार्रवाई करने के लिए पहुंच अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम बीडीपीओ बापौली रविद्रा मलिक और पंचायत अधिकारी प्रजान सिंह मेहरा ने वहां कब्जा करने वालों से जानकारी ली और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि वह पांच दिन के अंदर-अंदर वहां से जगह खाली कर दें। यदि उनके पास किसी प्रकार के जमीनी कागजात है तो वह प्रशासन के सामने प्रस्तुत करें, नहीं तो इस जगह को खाली किया जाए। पुलिस बल सहित पहुंचे रविद्र मलिक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखें कहीं पर किसी प्रकार की कोई लड़ाई झगड़ा या तनाव की स्थिति पैदा न करें। यह जमीन सारी पंचायत की जमीन है इस पर किसी का कब्जा नहीं हो सकता। इस अवसर पर रोहतास, विक्रम, संदीप, पवन, कुमार, भीम सिंह पूर्व पंच, सुरेंद्र, प्रकाश, ऋषि पाल, नरेश, जयकुवार, सुरेश, सुभाष रावल, मदन,पूर्व सरपंच पप्पू रावल, अनिल, कर्म सिंह, राजेंद्र, मदन शर्मा, सुरेंद्र कश्यप, रामेश्वर छौक्कर, सुरेश, प्रीतम, अनूप, जगदीश चौकीदार, मोहर सिंह, दरिया मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।