Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat Crime: ससुराल से ईदी में नहीं मिले किशमिश और बादाम, गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 03:31 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत जिले (Panipat Crime) के मोहाली गांव में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ईदी में ससुराल से किशमिश-बादाम न मिलने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाददाता, पानीपत। हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत (Panipat Crime) जिले के मोहाली गांव में बुधवार सुबह विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। ईदी में ससुराल से किशमिश-बादाम न मिलने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में हुई थी शादी

    विवाहिता के स्वजन ने किला थाना पुलिस को शिकायत दी। जींद शहर निवासी सीमा ने बताया कि सबसे छोटी बेटी 21 वर्षीय शबनम की शादी सात जनवरी 2024 को गांव मोहाली निवासी साहिल के साथ की थी।

    शादी के बाद साहिल लगातार दहेज मांगता आ रहा था। वह 500-500 रुपये भी उनसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराता था। घर में आटा खत्म होने पर भी वे मायके से रुपये भेजते थे, लेकिन उसकी मांग खत्म नहीं हो रही थी।

    यह भी पढ़ें- प्रेमी-पैसा और 14 द‍िन की शादी, 15वें द‍िन पत‍ि की हत्‍या करवाने वाली पत्नी का चौंकाने वाला सच आया सामने

    बुधवार सुबह शबनम का फोन आया था, बेटी ने बताया कि पति मारपीट कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे आ रहे है, चिंता न करो। कुछ देर बाद ही जेठानी ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी पूरी हो गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो शबनम का शव फंदे पर लटका हुआ था। पूरा परिवार घर से गायब था।

    रोते बिलखते परिजन।

    बादाम व किशमिश-बादाम न देने पर प्रताड़ित किया

    मौसी रजिया ने बताया कि इसी महीने बेटे साहिल की शादी है। शादी का कार्ड देने व शबनम की ईदी देने के लिए पिता यामिन गए थे। शबनम की जेठानी ने उसे ताने दिए। उन्होंने किशमिश व बादाम कम देने पर प्रताड़ित किया। इसकी सूचना भी शबनम ने फोन कर उन्हें दी थी।

    रजिया ने बताया कि शादी में किसी कारण से वे बाइक नहीं दे पाए थे, इसलिए उसने बाइक का दबाव बनाया। छह महीने बाद उन्होंने बाइक दी, जिसकी किस्त भी उन्हें भरनी पड़ रही है।

    हत्या को आत्महत्या का रूप देने का लगा आरोप

    जब स्वजन मौके पर पहुंचे तो शबनम का शव फंदे पर लटका हुआ था, उसके पैर जमीन से सटे हुए थे। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। जिससे उन्हें आशंका हुई कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाया है।

    यह भी पढ़ें- मेरठ, जयपुर से लेकर बेंगलुरु तक... पत्नियों ने रची खौफनाक साजिश; ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट