Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat Crime: हरियाणा रोडवेज बस के बोनट से कंडक्टर का बैग चोरी, 50 हजार की टिकट व जरूरी दस्तावेज गायब; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 02:01 PM (IST)

    पानीपत के सिवाह स्थित नए बस अड्डे पर खड़ी बस से अनजान व्यक्ति ने परिचालक का बैग चोरी कर ले गया। बैग में करीब 50 हजार रुपये की टिकट के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। परिचालक के मुताबिक बैग में उसका आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस कंडक्टर लाइसेंस व करीब 50 हजार रुपये की टिकट रखी थी। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बस के बोनट से परिचालक का बैग चोरी, 50 हजार की टिकट व जरूरी दस्तावेज गायब। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। सिवाह स्थित नए बस अड्डे पर खड़ी बस से अनजान व्यक्ति ने परिचालक का बैग चोरी कर ले गया। बैग में करीब 50 हजार रुपये की टिकट के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। परिचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मैनपाल ने सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा बैग बस के आगे ड्राइवर सीट के पास बोनट पर रखा था-परिचालक

    शिकायत में बताया कि वह गांव अधमी का रहने वाला है। हरियाणा रोडवेज पानीपत में बतौर परिचालक कार्यरत है। 27 नवंबर को उसकी ड्यूटी पानीपत से अधमी (बापौली) जाने वाले मार्ग जाने के लिए काउंटर से लगी थी। मेरा बैग बस के आगे ड्राइवर सीट के पास बोनट पर रखा था।

    बस लेकर चलने से पहले वह और चालक जसविंदर सवारी चढ़ाने लगे। इसके बाद उसने बस में चढ़कर बैग चैक किया तो बोनट से गायब मिला। उसने बस के साथ आस-पास में लोगों से पूछकर बैग की तलाश की, पर कोई पता नहीं चल पाया।

    यह भी पढ़ें: Bhiwani News: इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर राजमिस्त्री से की लाखों रुपये की धोखाधड़ी, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

    बैग में 50 हजार रुपये की टिकट, पुलिस ने दर्ज किया केस

    परिचालक के मुताबिक बैग में उसका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस व करीब 50 हजार रुपये की टिकट रखी थी। उसका कहना है कि बस से कोई अनजान व्यक्ति बैग चोरी करके ले गया है। आरोपित का पता लगा सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime: हिसार में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे दस लाख रुपये