Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में बिजली का तार टूट गन्ने के खेत में गिरा, आग लगने से पांच एकड़ फसल जली

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    पानीपत के नारा गांव में बिजली के तार टूटने से एक किसान की पांच एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। किसान कर्मवीर के अनुसार तार टूटने से निकली चिंगारी ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानीपत में गन्ने की खेत में लगी आग। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मतलौडा (पानीपत)। पानीपत जिले के गांव नारा में बिजली की तार टूटकर गिरने से निकली चिंगारी से गन्ने की पांच एकड़ फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई।

    किसान कर्मवीर के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर खेत में आ गिरी और आग लग गई।

    देखते ही देखते आग ने 5 एकड़ में फैली गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही डायल 112 और दमकल विभाग को बुलाया गया, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय ग्रामीणों और दमकल की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसान ने बताया कि इस घटना से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

    किसान कर्मवीर ने बताया कि ठेके पर जमीन ली थी, कर्ज लेकर खेती की थी। अब सब कुछ खत्म हो गया है। समझ नहीं आ रहा, अब आगे क्या करूं। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान को मुआवजा दिया जाए।