पानीपत में ट्रक में उलझकर टूटा बिजली का तार, बाइक चालक की गर्दन में उलझा; सिर धड़ से हुआ अलग
पानीपत के आसन कलां गांव रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ट्रक में ऊपर से गुजर रही बिजली की तार उलझ गई। ट्रक के आगे बढ़ने पर तार टूटकर एक बाइक सवार आशीष (39) की गर्दन पर लगी, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही मौत हो गई।

मतलौडा के आसन रोड पर सड़क हादसे में धड़ से अलग हुआ आशीष का सिर। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, मतलौडा (पानीपत)। हरियाणा कS पानीपत जिले के आसन कलां गांव रोड पर सड़क के ऊपर से गुजर रही तार ट्रक में उलझ गई। ट्रक आगे बढ़ा तो तार छूटकर बाइक सवार की गर्दन पर लगी जिससे बाइक चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। यहां राहगीरों की भीड़ जुट गई।
हादसे की सूचना मतलौडा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मतलौडा निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह दो बेटों का पिता था। उसका छोटा बेटा आशीष (39) मतलौडा अनाज मंडी स्थित 58 नंबर दुकान पर ड्राइवर के तौर पर काम करता था। बुधवार सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर निकला था। दुकान मालिक के कहने पर वह किसी काम से फैक्टरी जा रहा था।
आसन कलां गांव रोड पर बाइक के सामने एक ट्रक जा रहा था। ट्रक में बिजली की तार फंस गई और ट्रक से तार छूटकर सीधी आशीष की गर्दन पर लगी। तार से आशीष की गर्दन कट गई और धड़ से अलग हो गई। आशीष की 15 साल पहले डिंपल के साथ शादी हुई थी। उनको अब तक कोई संतान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।