Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर और कोलाज में उकेरी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की विचारधारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 08:14 AM (IST)

    आइबी पीजी कॉलेज में रसायन विभाग संकाय की केमिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर पोस्टर व कोलॉज मेकिग प्रतियोगिता कराई गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    पोस्टर और कोलाज में उकेरी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की विचारधारा

    जागरण संवाददाता, पानीपत : आइबी पीजी कॉलेज में रसायन विभाग संकाय की केमिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर पोस्टर व कोलॉज मेकिग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों ने डॉ. अब्दुल कलम के जीवन और विचारधाराओं पर आधारित पोस्टर बनाए। प्रो. अतुल कुमार आहुजा, प्रो. पवन कुमार, प्रो. निधि मल्होत्रा व प्रो. अंजलि गुप्ता प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। इसमें उमा भारती, आकांक्षा व मंजीत और कोलाज मेकिग में रीतिका, तनु, व रितेश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मोहम्मद इशाक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर आती है। इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है। डॉ. रंजना शर्मा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    वहीं कॉलेज में स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप कराई गई। विद्यार्थियों को गोल सेटिग और टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. अनीता बजाज, डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. नीलम, डॉ. पूनम मदान, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनिया, प्रो. अश्वनी, डॉ. निधान सिंह, प्रो. इरा गर्ग, प्रो. सोनिया, प्रो. विक्रम कुमार, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. शिल्पा व प्रो. सिमरन मौजूद रहे।