Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास कार है, ट्रैक्टर है, तेरे पास क्या...छात्र स्कूल में लेकर आ गया पिस्टल

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Feb 2019 05:58 PM (IST)

    यमुनानगर के बिलासपुर के निजी स्कूल में आठवीं का छात्र स्कूल में पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर आ गया। छात्र के पास पिस्टल होने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

    मेरे पास कार है, ट्रैक्टर है, तेरे पास क्या...छात्र स्कूल में लेकर आ गया पिस्टल

    पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। निजी स्कूलों में बच्चों के बीच अमीरी को लेकर मनमुटाव सामने आ रहा है। एक ऐसा ही मामला यमुनानगर के बिलासपुर के स्कूल में भी हुआ। बच्चों ने अपनी अमीरी का बखान किया तो एक बच्चे ने खुद के पास पिस्टल होने की बात कही। जब उसे अन्य बच्चों ने झूठा कहा तो वह पिस्टल लेकर स्कूल आ गया। इससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर के निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र घर से पिस्टल लेकर पहुंच गया। प्रबंधन को पता लगा, तो उन्होंने छात्र से पिस्टल ली और पुलिस को दे दी। पुलिस ने फिलहाल पिस्टल अपने पास रखी है। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि बच्चा खिलौनानुमा पिस्टल लेकर आया था। वहीं, बिलासपुर थाना प्रभारी सुनील का कहना है कि बच्चा स्कूल में अपने दोस्तों से घर पर पिस्टल होने की बात कह रहा था। 

    दोस्तों ने कहा झूठा तो बोला कल लेकर आऊंगा
    कक्षा आठ के छात्र आपस में बात कर रहे थे। कोई बच्चा अपने घर ट्रैक्टर होने, तो कोई अपने घर बंदूक होने की बात कह रहा था। जिस पर एक छात्र को उसके दोस्तों ने कह दिया कि झूठ बोल रहे हो। उसने कहा कि वह कल लाकर बंदूक दिखाएगा। 

    बैग में लेकर आया पिस्टल
    बच्चा बैग में पिस्टल लेकर पहुंच गया। प्रबंधन को इसका पता लगा, तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में वह पिस्टल बच्चे से ली गई और पुलिस के हवाले की गई। पुलिस भी पहुंची और बच्चे से इस बारे में बात की, तो पता चला कि शनिवार को बच्चे का पिता पीजीआइ किसी कार्य से गया हुआ था। उसने घर में अलमारी की चाबी उठाई और पिस्टल निकालकर दोस्तों को दिखाने के लिए ले आया। बताया जा रहा है कि पिता को भी स्कूल में बुलाया गया है।