Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: खत्म नहीं हो रहा Triple Talaq, अब तीन तलाक बोलकर पत्नी दिव्यांग बेटे को निकाला घर से बाहर

    By Vijay Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 04:00 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ बिल लाकर भले ही इसे खत्म कर दिया हो लेकिन कुछ लोग अभी इसका उपयोग कर महिलाओं को पीड़ा दे रहे हैं। नशे के आदी पत्नी ने तीन तलाक कहकर मारपीट कर दिव्यांग बेटे सहित पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला की माता-पिता की मौत हो चुकी हैं इस कारण महिला के पास रहने की जगह नहीं है।

    Hero Image
    पति ने तीन तलाक बोलकर पत्नी दिव्यांग बेटे को निकाला घर से बाहर

    जागरण संवाददाता, पानीपत। थाना किला क्षेत्र में नशे के आदी पत्नी ने तीन तलाक कहकर मारपीट कर दिव्यांग बेटे सहित पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला की माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसी वजह से महिला के पास रहने की जगह नहीं है। कुछ दिन पहले भी थाना किला क्षेत्र एक अन्य महिला को भी पति ने तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता है

    कुटानी रोड की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि पांच साल पहले उसकी शादी वसीम से हुई थी। इसके बाद से पति, ससुर, सास, ननद और देवर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उससे नकदी और जेवर की मांग की। दहेज में पहले मिले जेवर भी सास ने अपने पास रख लिए। पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता है।

    यह भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की हुई बैठक, पार्टी के MLA अन्य जिलों में करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम

    जन्म से ही दिव्यांग है बेटा

    पीड़ित महिला को बेटा पैदा हुआ, जो कि जन्म से ही दिव्यांग है। महिला ने मजदूरी करके बेटे के इलाज के लिए 20 हजार रुपये जोड़े थे। पति ने मारपीट करके उससे पैसे छीन लिए। महिला ने बताया कि कई साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। दो साल पहले ही मां का देहांत हो गया। इसी का फायदा उठाकर ससुराल वाले हर रोज उसके साथ मारपीट करते हैं।

    यह भी पढ़ें- अवैध संबंध का मां ने विरोध किया तो प्रेमिका के साथ बेटे ने की मारपीट, 6 दिनों तक बनाए रखा बंधक

    आरोपितों की पहले भी थाने में शिकायत दी थी

    उसने आरोपितों की पहले भी थाने में शिकायत दी थी। तब आरोपितों ने माफी मांग ली थी। महिला ने बताया कि 9 जुलाई 2023 को आरोपित पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर उसे बेटे सहित घर से बाहर निकाल दिया। थाना किला पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner