Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:09 PM (IST)
पानीपत के सनौली खुर्द में पत्नी और बच्चे की मौत से दुखी राजेंद्र नामक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। राजेंद्र की पत्नी जो आठ महीने की गर्भवती थी की कुछ दिन पहले अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। सनौली खुर्द में पत्नी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत से दुखी पति राजेंद्र (26) ने शनिवार रात को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। तीन दिन पहले राजेंद्र की गर्भवती पत्नी और बच्चे की कल्पना चावला मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। 10 माह पहले राजेंद्र की शादी हुई थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सनौली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। फुफेरे भाई संदीप ने बताया कि राजेंद्र दो भाइयों में छोटा था व मजदूरी करता था। उसकी 10 माह पहले गांव राजाखेड़ी की सीमा से शादी हुई थी। सीमा आठ माह की गर्भवती थी।
परिवार में नए मेहमान के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। कपड़े तक खरीद लिए थे। 23 जुलाई की सुबह सीमा के तेज प्रसव पीड़ा हुई। राजेंद्र सीमा को जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आया था, यहां डाक्टरों ने जांच की। जांच में सीमा का बीपी लो मिला। बच्चे की धड़कन भी कम थी। यहां से सीमा को कल्पना चावला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
रात को सीमा और गर्भ में पल रहे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। त्योहारों को देखते हुए अगले दिन ही तेरहवीं कर दी। शनिवार को राजेंद्र की मां सरिता अपने मायके में गई थी। घर पर दादी अंगूरी थी। रात को राजेंद्र बिना खाना खाए अपने कमरे में चला गया और कमरा बंद कर लिया।
रात करीब 12 बजे राजेंद्र को खाना खिलाने के लिए दादी कमरे में गई तो अंदर से कुंडी लगी मिली। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से प्रतिक्रिया नहीं आई। दादी ने पड़ोसियों को जगाया और कमरे के शीशे तोड़े तो अंदर राजेंद्र का शव पंखे पर चुन्नी के साथ फंदे पर लटका मिला।
इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजे तोड़ शव को फंदे से उतारा और जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। रविवार को राजेंद्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
युवक ने पत्नी की मौत से परेशान होकर आत्महत्या की है। सूचना पर उनकी टीम गांव में गई थी। लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- संदीप सिंह, प्रभारी, सनौली पुलिस थाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।