Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स में साइकिलिंग में दम दिखाएगी धर्मनगरी की हिमांशी सिंह, जानें संघर्ष की कहानी

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 11:31 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र की हिमांशी ने खेलो इंडिया 2021 गेम्स में अपनी जगह बनाई। इसके लिए 21 मई को ही दिल्ली में ट्रायल लिया गया था। साइकिलिंग की राष्ट्रीय प्रतियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रतियोगिता में हिस्सा लेती साइकिलिस्ट हिमांशी सिंह।

    कुरुक्षेत्र, विनोद चौधरी। साइकिलिंग के ट्रैक पर उतर पदकों की झड़ी लगाने वाली हिमांशी सिंह को जब साल 2015 में गांव में खेल की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाई तो पिता ने बेटी के लिए शहर के सेक्टर चार में शिफ्ट कर लिया। शहर में पहुंची हिमांशी को जब बेहतर माहौल मिला तो उसने पदकों की झड़ी लगा दी। साल 2018 से ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने हिमांशी ने दो गोल्ड, सात सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अपनी प्रतिभा के दम पर हिमांशी ने खेलो इंडिया 2021 गेम्स में अपनी जगह बनाई। इतना ही नहीं 21 मई को ली गई ट्रायल में हिमांशी ने एशियन चैंपियनशिप में भी जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी की खेल में रुचि को भांप पिता ने गांव से शहर में किया शिफ्ट

    साइकिलिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए हिमांशी ने अलग-अलग मुकाबलों में मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। 2018 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा परचम लहराने के बाद हिमांशी ने 2019 में राजस्थान के बीकानेर में 13 से 17 नवंबर तक आयोजित 24वीं सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

    बड़ी बहन को देख छोटे भाई मयंक ने भी थामा साइकिल

    इस प्रतियोगिता में अंडर 16 आयु वर्ग के मुकाबले में हिस्सा लेकर हिमांशी सिंह ने टाइम ट्रायल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद 2021 में पांच से आठ मार्च तक महाराष्ट्र में नवी मुंबई के पनवेल में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता जूनियर के 20 किलोमीटर टीम टाइम ट्रायल में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके बाद 27 से 31 मार्च तक आयोजित 49वीं जूनियर, सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में टीम स्प्रिंट, सक्रेच रेस और चार किलोमीटर टीम परस्यूट में सिल्वर मेडल जीत पदकों की झड़ी लगा दी।

    दिल्ली में कर रही अभ्यास

    हिमांशी के पिता सुनील कुमार ने बताया कि इन दिनों हिमांशी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है। हिमांशी ने एशियन चैंपियनशिप में भी अपनी जगह बना ली है। इसके लिए 21 मई को ही दिल्ली में ट्रायल लिया गया था, जिसमें हिमांशी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनाई। वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

    अंडर 18 आयु वर्ग में जीत झटके पांच मेडल

    हिमांशी ने 25 से 20 नवंबर तक कुरुक्षेत्र में ही आयोजित हुई 26वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में मास स्टार्ट में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद 24 से 28 दिसंबर तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई सीनियर, जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता के टीम परस्यूट में ब्रांज, सक्रेच रेस में सिल्वर, टीम परस्यूट ईलाइट में सिल्वर और टीम परस्यूट जूनियर में गोल्ड जीता।