Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलिंग से टकराकर तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत व दो घायल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 02:16 PM (IST)

    स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। इसी दौरान जब यह वाटिका गार्डन के पास पहुंची तो भीषण हादसे का शिकार बनी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलिंग से टकराकर तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत व दो घायल

    जेएनएन, पानीपत। शहर में एक भीषण सड़क हादसे में एक कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। यह होटल लीजैम के सामने फ्लाईअोवर पर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी।  इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई और भीषण हादसे का शिकार बनी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के जिला रोपड़ के गांव मुकारी के दर्शन सिंह पुत्र संतराम के तौर पर हुई है।

    सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

    जबकि उसके ताऊ के पुत्र जगतार सिंह और भाभी दलजीत कौर घायव हो गए। ग्रिल से टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख बोले, प्रदेश में खोले जाएंगे दो फिल्म इंस्टीट्यूट और बनेगी फिल्म सिटी