Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat News: सिविल अस्पताल सहित 12 स्वास्थ्य केंद्रों में 10 अक्‍टूबर को गर्भवती की विशेष जांच

    पानीपत के सिविल अस्पताल सहित जिला में 12 स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी केसों को चिन्हित भी किया जाएगा ताकि पोर्टल पर अपलोड हो सकें। साथ ही गर्भवती महिलाओं को जागरूक भी किया जाएगा।

    By Raj Singh PalEdited By: Anurag ShuklaUpdated: Sun, 09 Oct 2022 11:26 PM (IST)
    Hero Image
    पानीपत के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का स्‍वास्‍थ्‍य जांचा जाएगा।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत सिविल अस्पताल सहित जिला में 12 स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी केसों को चिन्हित किया जाएगा ताकि पोर्टल पर अपलोड हो सकें। प्रत्येक गर्भवती को 250 ग्राम भुना चना, 200 ग्राम देशी गुड़ भी खाने के लिए दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भवती महिलाओं की ये जांचें होंगी

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला नोडल अधिकारी डा. शशि गर्ग ने बताया कि केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआइवी सहित अनेक प्रकार की जांच की जाती है। सुरक्षित प्रसव के लिए बहुत भारी काम से बचाव करने, सरल आसन करने, पौष्टिक भोजन लेने, तले हुए भोजन से परहेज की सीख दी जाएगी। शुद्ध वातारण में सुबह-शाम टहलने,समय पर सभी प्रसव पूर्व जांच के निर्देश दिए जाते हैं। डिलीवरी के समय आशा वर्कर को फोन करने की सीख देते हुए एंबुलेंस के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी बताया जाता है।

    गर्भवती को यह दी जाती है सीख

    गर्भ में बच्चा तीन-चार घंटे हिले-डुले नहीं तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं। बिल्‍कुल भी लापरवाही न करें। 

    आठ माह के बाद अल्ट्रासाउंड कराएं ताकि बच्चे की स्थिति का पता चले।

    गर्भवती शुगर को कंट्रोल में रखें, खून की कमी नहीं होनी चाहिए।

    प्रसव पीड़ा से 24 घंटे पहले अस्पताल में पहुंच जाएं।

    दाई से घर में प्रसव संपन्न बिल्कुल न कराएं।

    इन केंद्रों में 10 अक्टूबर को होगी जांच

    सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा, सीएचसी अहर, सीएचसी बापौली, सीएचसी मतलौडा, सीएचसी खोतपुरा, सीएचसी नौल्था, सीएचसी नारायणा, पीएचसी काबड़ी, पीएचसी उग्राखेड़ी, अर्बन पीएचसी राजनगर, सेक्टर-12 स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र।

    अल्ट्रासाउंड के लिए इन केंद्रों में रेफर होंगी गर्भवती

    गर्भवती के अल्ट्रासाउंड के लिए स्वास्थ्य विभाग निजी केंद्रों की मदद भी लेता है। इस बार गर्भवती सिविल अस्पताल, डिवाइन अल्ट्रासाउंड समालखा, एएआर मित्तल, गर्ग डायग्नोस्टिक सनौली रोड, एपेक्स अस्पताल सनौली रोड के लिए रेफर की जाएंगी।