Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में छात्र से बर्बरता: उल्टा लटकाने पर प्रिंसिपल और बस चालक गिरफ्तार, शिक्षा मंत्री के आदेश पर स्कूल सील

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    पानीपत के एक स्कूल में बच्चे के साथ बर्बरता के मामले में प्रिंसिपल और बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बच्चे को खिड़की से बांधकर पीटा गया। शिक्षा मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल को गैर-मान्यता प्राप्त होने पर क्लोजर नोटिस जारी किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

    Hero Image
    छात्र को उल्टा लटकाने पर प्रिंसिपल और बस चालक गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पानीपत। जाटल रोड स्थित श्रीजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र के साथ बर्बरता के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल रीना और बस चालक अजय को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पूछताछ में बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार स्वीकार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं, सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आदेश पर स्कूल को सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी एसपी भूपेंद्र सिंह को मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बाल कल्याण समिति ने पीड़ित बच्चे की काउंसिलिंग की है। मुखीजा कालोनी की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दो बेटों की मां है। उसका बड़ा बेटा सात साल का है और विराट नगर स्थित श्रीजन स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसने स्कूल में इसी साल बेटे का दाखिला कराया था। शनिवार को उसने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें उसके बेटे को स्कूल की कक्षा में खिड़की से बांध उल्टा लटकाया गया है।

    वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रिंसिपल दो छोटे बच्चों को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही थी। यह देखकर वह पति के साथ स्कूल गई। यह घटना 22 अगस्त को हुई थी। परिवार ने प्रिंसिपल और चालक अजय के घर रिफाइनरी रोड पर जाकर शिकायत की थी, लेकिन अजय घर पर नहीं मिला। जब उसे फोन किया गया तो उसने घर पर लगभग 25 युवक भेज दिए थे, जिन्होंने स्वजन के साथ झगड़ा किया। पुलिस ने रविवार रात अजय और सोमवार सुबह प्रिंसिपल रीना को गिरफ्तार किया।

    माडल टाउन पुलिस थाना प्रभारी जगमहेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। सरकारी रिकार्ड में बंद था स्कूल, चार भवन बदले श्रीजन पब्लिक स्कूल के मामले में बड़ा राजफाश हुआ है। स्कूल की संचालक रीना ने ददलाना गांव में इस स्कूल की शुरुआत की थी। वहां शिक्षा विभाग ने इसे बंद करने के आदेश दिए थे। इसके बाद शहर की तीन अलग-अलग कालोनियों में जगह बदलकर स्कूल को संचालित करती रही।

    सरकारी रिकार्ड में बंद इस स्कूल का संचालन जाटल रोड के पास किया जा रहा था। अब स्कूल सील कर दिया है। पढ़ रहे थे 25 बच्चे रिकार्ड के अनुसार स्कूल में 25 बच्चे पढ़ रहे थे। फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों को यह आश्वस्त किया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत उनकी सहमति से बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में किया जाएगा। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पहुंचे घटना पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम सोमवार देर शाम पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पहुंची।

    चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा, सदस्य कुलदीप जैन, दीप भाटिया ने डीसी वीरेंद्र दहिया, एसपी भूपेंद्र सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए चेयरमैन ने डीसी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी स्कूलों की जांच की जाए। सरकार के नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों को बंद किया जाए और संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    किराये का भवन लेकर उसमें बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। बच्चों की संख्या कम थी, इसलिए एक ही जगह पर बैठाकर उनको पढ़ाया जा रहा था। सरकारी रिकार्ड के अनुसार यह स्कूल बंद था। जिसको आधिकारिक तौर पर सील कर दिया गया है।

    - सुभाष चंद भारद्वाज, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पानीपत।